सब कुछ अच्छा लगता था, लोग सब सही लगते थे,
हर चीज़ आसान थी, रिश्तेदार सब अपने थे,
सिर्फ जब तक आप थे।
कमी हर रोज़ खलती है, याद आप हर क्षण आते हो,
घिरे हैं लोगों से, लेकिन आँखें आपके लिये तरसती हैं,
काश टाईम मशीन होती, तो आज मैं आपके या आप मेरे पास होते।।
-
Writing thoughts!
Expressing feelings!!
बादलों का गरजना भी तब तक भाता है, जब तक डराये ना,
बारिश का मज़ा भी तभी तक आता है, जब तक डुबाये ना।
"अति का भला न बोलना, अति की भली न चूप,
अति का भला न बरसना, अति की भली न धूप"
Credits: कबीरदास जी।
-
Friends are easy to find, but true friends be rare,
And you are the one, who can never go out of care,
Many wax and wanes come through the way,
But a friend like you is I always wish and pray,
Paved the best of friendship in all ups and down,
You are the real gem and not any clone.
Wish you the very best birthday 🎂-
Be a flower,
That's wild and rare..
Not the one,
That's picked for it beauty and is seen everywhere.-
बचपन की ज़िद्द, जवानी का फैसला
सर चढ़ कर बोला, देशभक्ति का जुनून
अपना इश्क़ छोड़ कर, दिखाया देश के लिये हौसला,
तभी जाकर मिला होगा, ऐसे फ़ौलाद-ए-जिगर को सुकून,
1999 का वो युद्ध, जिसमे शेर की तरह दहाड़ गये,
जज़्बा कुछ गजब का रहा होगा, तभी हर चोटी पे "शेरशाह" तिरंगा फहरा गये।
-
Let the waves touch your feet as you move closer to the sea,
Open your eyes wider and see..
Let your spirit talk and feel the peace,
Making you calm and serenity increase....-
कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम ही है कहना,
हमे कोई फ़र्क नही, हमे तो बस अपनी धुन में है रहना।-
दुनिया चाहे रूठ जाये, आपसे ही सिर्फ आस है,
तब तक हमे कोई गम नही, जब तक आप मेरे पास है।-
Remembering that the same moment wont come again makes the life more beautiful.
-