मृत्यु लोक पर सब साजिश है इश्क के परिणाम का,
इश्क तो सिर्फ वो ही किए राधा और मीरा श्याम से।
ना कोई इम्तेहा और ना कोई परिणाम सिर्फ श्याम ही श्याम।-
है दिमाग पागल मेरा पर, दिल तेरा कितना शातिराना।
यह एक ही झटके में हमने, एक दूसरे को बता दिया।।-
मुस्कुरा दिए थे तुम भी .....
चांद का इशारा देख ......
शोर मचा रहा था दिल
प्रेम में डूब रहे थे हम दोनों .....
मेरे बस में नही था दिल मेरा .....
❤️❤️❤️❤️❤️❤️
-
सुनो!
अपनी कहानी के
किरदार को दिलों
में छाप जाते हो तुम❤️
दुनिया की भीड़ में
सबसे अलग नजर
आते हो तुम❤️
"मीरा ""अकीरा"
"प्रेम समर"रंगरेज
या हो "गुलाल"❤️
अपने "मास्टरपीस"
के "धर्मयुद्ध"से तुमने
दी है हमेशा "मुस्कान"❤️-
आयुष्यात काही निर्णय खुपच
कठीण, अशक्य व आव्हानात्मक वाटतात
परंतु हेच निर्णय
आपल्या जिवनाची दिशा बदलूम टाकतात
आणि यशाच्या उंच शिखरावर पोहचवतात ..!-
हम चिराग नहीं है जो भुजा दिए जाएं
हम सूरज हैं ये सबको बता दिए जाएं
हम शहर करते हैं हमेशा आसमान की
इरादे मेरे अच्छे हैं ये सबको समझा दिए जाएं
हदों में रहना सीखो तुम बहुत बार समझाया
ऐसा ना हो कि आग के गोले गिरा दिए जाएं-