QUOTES ON #ATBUTTERFLIES

#atbutterflies quotes

Trending | Latest
19 JUN 2020 AT 22:55

-


22 SEP AT 20:06

-


20 JUN 2020 AT 6:02

पकड़ने का करता हूं प्रयास,
तुम्हारे परछाई रूप इन तितलियों को,,
लेकिन वो कहीं और उड़ जाता है,,
दिल को कर जाता है तन्हा,
और ये तितलियां किसी और गुंजन से जुड़ जाता है।।

-


5 OCT AT 23:02

मेरी रूह ने झेले है जो दर्द
उन्हें कोई कहे नहीं सकता।
मैं अनजान हूँ इन रास्तों से,
मेरे जवाब कोई दे नहीं सकता।
सुकून पाने की चाहत यूँ तो
हर रोज़ होती है ज़िन्दगी में ....
मगर अफ़सोस हर दिन में
ख़ुशी का मंजर नहीं होता।

-


8 OCT AT 20:05

इतनी ख्वाहिशों को भी
क्यों शीशी में बंद करके
रखना आज़ाद कर दो....
उन तितलियों को जाने
दो उन्हें जहां से आई हैं....

-


20 JUN 2020 AT 11:26

The butterflies fluttering
in my garden, found its
nectar in your love
and finally it resided
in your heart !

-



போகும்போது
வாழ்க்கையின் வண்ணங்களைக்
கையோடு
எடுத்துச் சென்றுவிட்டவனைத்
தேடியலையும்
நிறமிழந்த பட்டாம்பூச்சி...
அவள்

-


22 SEP AT 23:16

तू पूछ तो सही, मैं तेरे हर सवाल का जवाब लिख दु,
तू देखना तो शुरू कर, मै तेरे नाम हर ख्वाब लिख दु।

-


26 JUN 2020 AT 14:01

These days, I get up with an aim of looking back.

-


22 SEP AT 23:30

तू सुन तो सही इस दिल की धड़कन को,
इस किताब के हर पन्ने पर जवाब होंगे।

तू देख तो सही इन आँखों में ख़्वाब बेशुमार हैं,
तेरे नाम से सजते हज़ारों इकरार होंगे।

-