अश्कों के साथ गुजारी ज़िन्दगी
कब तक सताएगी।
यूँ तन्हाई में डूबी ख्वाईशे हमें
कब तक तड़पायेगी।-
UTTRAKHANDI GIRL 🌲🌹
🌹🌹यहां हर शख्स खुद में ही कमाल हैं, हर शायर का अपना ही अ... read more
मेरी रूह ने झेले है जो दर्द
उन्हें कोई कहे नहीं सकता।
मैं अनजान हूँ इन रास्तों से,
मेरे जवाब कोई दे नहीं सकता।
सुकून पाने की चाहत यूँ तो
हर रोज़ होती है ज़िन्दगी में ....
मगर अफ़सोस हर दिन में
ख़ुशी का मंजर नहीं होता।
-
ख्वाईशो के शहर में खुशियों का शोर हो,
आपके दिल की हर चाहत दिल से कुबूल हो।
ये शुभ दिन हर साल आपके जीवन में आये,
इतना खास और खुशनुमा आपका जन्मदिन हो।
-
क्यूँ ज़िन्दगी इतने इम्तिहान ले रही है,
क्यूँ तकलीफ हद से ज्यादा बढ़ी हुई है।
पूछती हूँ हर रोज़ एक ही सवाल अपने मालिक से......
क्यूँ इतनी वफ़ा पे मुझे सजा मिल रही है।-
यूँ किस्तों में ज़िन्दगी लूटी जा रही है,
दिल की तकलीफ जो बढ़ती जा रही है।
अफ़सोस तो इस बात का है, मुर्शद
बेकसूर होकर भी हमें सजा दी जा रही है।
-
तेरी देहलीज में आने को बेताब दिल,
ना जाने कैसे सब्र कर लेता है।
मजबूरियों के ऐसे आलम में भी,
दिल तुमसे ही बेहद मोहब्बत करता है।
-
Time teaches us everything. Especially when we are going through bad times. When we have to compromise every time, life starts feeling like a burden, that's why I hate the word compromise. If something bad happens to someone even when we don't think bad about them, then we understand that happiness is not in our destiny.
-
तू हौसला ना हार, नहीं तो मैं हार जाऊंगी।
खुदा से ना रूठना, ज़िन्दगी रूठ जाएगी।-
जितनी सुनने में
दिलचस्प होंगी।
उतनी ही तकलीफ
से गुजरकर मुकम्मल होंगी।-
जब जब हिम्मत टूटी तब तब उन्होंने संभाला,
वो पिता है उनकी वजह से हमने जीना सीखा।
दिन बहुत खास है क्योकि आज पापा का जन्मदिवस है,
दातार कृपा बनाये रखना मेरे पिता का साथ जरुरी है।।-