लकड़ी, पत्थर या मिट्टी
की मूर्तियों में नहीं रहते
उनका निवास हमारी
भावनाओं में है-
हम जल, वायु और पृथ्वी का
सम्मान करेंगे जीवंत रखने का
हर सम्भव प्रयास करेंगे,प्रदूषण
मुक्त रखेंगे धरा और गगन ये
वादा रहा तुमसे प्यारी प्रकृति.-
धन-दौलत आनी-जानी है,
इस गुरुर मत करना,
सेवाभाव बरकरार रखना,
यही मेलजोल संग रहेगा.
-
दौलत और इज्जत दोनों ही
अपने ईमान पर है
सब कुछ बेचो मगर
अपना ईमान कभी मत बेचना
ईमान होगा तो दौलत और इज्जत दोनों
ही होंगे...-
Some relations are beyond the words.
And some ends in a word!!-
दौलत भी देता है, इज्ज़त भी देता है
वो देता है ईमान, इस दुनियाँ को
चलाने वाला वो सर्वशक्तिमान
बस एक ही तो है जो है भगवान।-
ना कोई दौलत ऐसी ना कोइ इंसान,
ख़रीद सके किसी का सच्चा ईमान
चंद काग़ज़ के टुकड़ों में बिके जो
होता नहीं वो सच्चा ईमान ।-
699
Why...???
The Game Is Always About
The Goal
And Not About
The Game...!!!-
When someone annoys us and even tests our patience level, we ask them to go away or we leave that place. Though they don't leave us and act like they care for us the most. But the hidden reality is it's another way of prank.
-