प्रीत की खुशबू से महकता परिवार मेरा,
हँसता-मुस्कुराता, गुलशन सा महकता,
रंगरंगीले फूलों के गुलदस्ते सा लगता,
लड़ता-झगड़ता, प्यार से रहता परिवार मेरा..।
--"उमा"-
Your 1st day is celebrate
as all fools' day.
People laugh and sometimes
Become laughable
But in end everything become fun.
So enjoy every moment-
440
Together Fell The Seeds On The Earth
One Died As A Plant
Another Grew As A Tree
When Even Nature Can Not Do The Same
Then Y...??? Compare
-
किसी को पसंद करके बस दिल में रखने की बात ही कुछ और होती है। बस हम खुद ही एहसास कर सकते हैं उसे।
-
पहले हमसे 'I Love You' बुलावती फ़िर जब पढ़ा उसके भाईई ने तो कहने लगी यह लड़का फ़ालतू मैसेज करता और 'I Love You'...I Love You कहता है🙄
#वाह_छोरी_मौज_करदी
#Psycho_Writer✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★
🍁-
बहुत परेशां करने लगे हो..!!
बात- बात में 440 का झटका देने लगे हो..!!
😊😊-
Somethings happened,
so a bit of new choices i made .
And choose the corner of isolation,
in the remorse island of grief and duskiness,
to feel the circulation in peace.-
पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र,
सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं😓-
वर्णिक छन्द
धार छन्द
मगण +लघु
प्यारी बात ,न्यारी रात ।
गोरी साथ ,लेके हाथ।।
मूँदे नैन ,मीठे बैन ।
बीते रैन ,आये चैन ।।
गायें गीत , भाये मीत ।
सोहे प्रीत ,मोहे जीत ।।
बाजे साज, जी लो आज।
छोड़ो काज ,सीखो राज ।।
पूरी रचना कैप्शन में
-