QUOTES ON #347

#347 quotes

Trending | Latest
12 OCT 2017 AT 21:55


The only thing that is more
Fulfilling than writing for me is
making you read,
That will touch your heart,
Or will touch your soul,
If you are even fortunate enough
touches both.

-


13 DEC 2019 AT 12:35

प्रेम में हारकर भी, स्त्री प्रेम नहीं हारती.

-


27 MAR 2020 AT 13:24


like favourite thing.

-


1 MAR 2020 AT 17:38

यहाँ पर कौन सुनता चीख-पुकार,
यहाँ सबको विडिओ बनाने की पड़ी,
कब-तक सहायता के लिये पुकारोगे,
हौसला रखो मुकाबला करो,जीत जाओगे

-


22 MAR 2021 AT 16:48

मैंने बस तज़ुर्बा लिया है एक बार इश्क़ करके
#केवल_अज़ाब_ही_मिला
#Psycho_Writer✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★

-


15 MAR 2019 AT 9:57

अपने प्रभु ( ईश्वर)से और
माता-पिता
से आशिर्वाद लेती हूँ🙏🙏

-


4 MAR 2020 AT 17:50

माँ तेरे साथ गुजारा हर लम्हा,
मैने दिलोदिमाग में सेव किया है,
भुलाये से भी नहीं भूल सकती,
हर पल आँखों के सामने रहता है..।

-



பகலினை முழுவதும்
தின்று விழுங்கிய
இரவாய் தன்னுடைய
துன்பமெனும் வடுக்களை
விழுங்கி கொண்டிருக்கும்
இல்லத்தரசிகள் புவனத்தின்
விடிவெள்ளிகளே !

-


12 FEB 2019 AT 13:01

वो जादू की झप्पी, छुप छुपके देना।
फिर उसी झप्पी से, हमें यूँ लूट लेना।
ऐसा करना गजब हो गया।

है ये लाख़ों दुखों की, एक रोशनी है,
इससे सबकी अपनी, ये ताकत बनीं है,
ऐसा होना ग़जब हो गया।

जैसे तपती रेत पर, तेज बारिश पड़ी है,
तेरे ये जादू की झप्पी, मेरे दिल में बसी है,
ऐसा बसाना ग़जब हो गया।

जून की तपती दोपहरी, नंगे पैर चलना,
इस झप्पी का फिर, शीतल छाँव करना,
ऐसी शीतल का गजब हो गया।

वो जादू की झप्पी, छुप छुपके देना।
फिर उसी झप्पी से, हमें यूँ लूट लेना।

-अदंभ


-


14 JAN 2020 AT 17:18

मुस्कराना और सहते रहना ये चाहने की रस्म है,,
जिसमे ना लहू और ना आँसू इश्क ऐसा जख्म है,,

-