QUOTES ON #337

#337 quotes

Trending | Latest
15 MAR 2019 AT 21:08

आपका हाथ सदा मेरे सिर पे रहे
आप सभी दोस्तों का प्यार मिलता रहे
तो जिंदगी का हर लम्हा मेरा
मुस्कुरातें हुए यूँ ही बीते 😊

-


25 MAR 2020 AT 15:57



Materialistic




It exist in our thoughts

-


13 MAR 2019 AT 14:29

"रंग हमारे अलग भले हो भाषा बोली एक है
एक साथ ही रहना हमको,एकता में बल है."

-


8 MAR 2021 AT 21:05

खाने से लेकर लहंगे का डिज़ाइन तक उसकी पसन्द का था
सिर्फ़ पति ही उसकी पसन्द का नही था
#फ़िर_क्या_कहते
#Psycho_Writer✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★

-


3 DEC 2019 AT 5:53

मैं तुममें देखती हूँ
अपनी प्रशंसा शक्ति का पुल
जिसके एक छोर पर मैं
शब्दों की ऊंचाई चढ़ूँ
और दूसरे छोर पर तुम
ग्राह्य बनो.

तुममें देखती हूँ मैं
अपने शब्दों का प्रेमी.

-


25 APR 2020 AT 23:03

तुम्हारी खूबसूरती का ज़िक्र अपनी किताब के पन्नो पर करूँगा,
तो वो भी तुमसे मोहब्बत कर बैठेंगे।

-


3 MAR 2020 AT 9:55

जिंदगी के रंग भी अजीब हैं,
नमक ज्यादा तो चीनी कम है,
जिंदगी कभी रंगों भरी लगती,
और कभी तो बदरंग सी लगती,
कभी खुशी तो कभी गम है जिंदगी,
मुस्कुराती, कभी आंखें नम करती,
कभी नफरत कभी प्यार है जिंदगी,
कभी आशा कभी निराशा है जिंदगी,
कभी सुरीली तो कभी बेसुरी है जिंदगी,
यही जिंदगी है, सिखाती जीने के ढ़ंग है,
जितने भी रंग भर लो जिंदगी में,
श्वेत और श्याम रंग तो है ही जिंदगी..।

-



அந்த_ஒரு_நிமிடம்


( முழுவதும் படிக்க கீழே
தொடரவும் )

-


4 APR 2019 AT 12:42

चारागाहों की खोज में
चंद बूंदे बरसी हों
रुख वहीं का होगा
रातें बीत जाएंगी सफर में
लौटेंगे तो फिर सवेरा होगा
फिर आँगन में बने चूल्हे पर
गर्म बाटियां सिकेंगीं एक ओर
तो दूजी ओर
मावड़ी का बसेरा होगा

-


29 FEB 2020 AT 18:01

बुरे कर्मों से बुरी ख्याति मिलती है,
अच्छे कर्मों से अच्छाई मिलती है,
मगर सिर्फ़ नाम कमाना जरूरी नहीं है,





जरूरी है खुद के अच्छे कर्मोँ से
चिरकाल तक प्रख्यात होना.

-