गुरु तो वो कुम्हार है,
जो मिट्टी से घड़ा बना देता है...
एक छोटे से इंसान को,
बहुत बड़ा बना देता है...
पत्थर को तराश कर हीरा,
और बीज को पानी पिला,
पौधा बना देता है...
अंधकार भरे जीवन मे,
प्रकाश भर,
ज्ञान का घरोंदा बना देता है ।।-
शुक्र मना ऐ वक़्त! तू इंसान नहीं है,
मुझ पर अब तू इतना मेहरबान नहीं है,
सपनों से रिश्ता तेरा तीन सौ दो का है,
लहू से खाली तेरा गिरेबान नहीं है।-
वैसे मैं ज्योतिष व्योतिष तो नही था लेक़िन
फ़िर भी वो अक़्सर मेरे पास अपना हाथ दिखाने आती थी
#मैं_उसकी_ज़िन्दगी_में_हूँ_या_नही
#Psycho_Writer✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★-
# Journey #
जीवन -यात्रा में अगर सच्चा हमसफर हो तो, जीवन सार्थकता पा लेता है और कोई भी रुकावट हमें विचलित नहीं कर सकती है।-
बिना नारी के दुनिया असम्भव है,
दोहा है कि.....
सृष्टि नहीं नारी बिना,यही जगत आधार.।
नारी के हर रूप की,महिमा बड़ी अपार.।।
मां बहन औरत बेटी सभी का अपना अलग
सानिध्य है...
जिस घर में होता नहीं, नारी का सम्मान.।
देवी पूजन व्यर्थ है,व्यर्थ वहाँ सब दान..।।
सूना है नारी बिना ,सारा ये संसार.।
वह मकान को घर करे,देकर अपना प्यार.।।-
शुक्र है
तू पराया है, पर पास तो है
न मिल सकें तो क्या, दीदार तो है
अनाम ही सही पर रिश्ता तो है
बिन तेरे ही सही पर जीवन तो है
प्यार किया ,कोई सौदा नहीं
ये तसल्ली तो है
-
चलो न
काठ की नाव पर चलते हैं
तुम चप्पू थामना और हम
तुम्हारे पहलू में बैठते हैं!
चलो न
पानी में जुम्बिश करते हैं
तुम चांदनी को हथेली पर रखना
हम तुम्हारी आँखों में देखते हैं!
चलो न
साथ में एक रात गुजारते हैं
तुम समय हमारे पल्लू से बाँधना
हम बातों के जंगल सँवारते हैं!-
பச்சை பசேலென
நிலங்களை பார்க்கும்
போதெல்லாம் முகம்
மலர்கிறது ஏதோவொரு
விவசாயின் கண்ணீர்
வேண்டுதல் அந்த
மழைக்கு கேட்டுவிட்டது
என்பதை நினைத்து !
-
अहम और सम्पन्नता की अधिकता
के कारण लोग भूल जाते हैं कि-
सादगीपूर्ण व्यवहार जरूरी है.
जो लोग फल से लदे पेड़ की तरह होते हैं
सम्पन्न और बड़े ओहदे पर होने पर भी-
नमृता से बात करते हैं, शील स्वभाव भी-
बनाये रखते हैं..।
--"उमा"
-