Little did I know
that making the world write
was so much easier
than writing myself.-
मैं रोज़ इश्क़ करती हूँ, वो रोज़ रूठ जाते हैं
मैं जो ख़्वाब देखती हूँ, वो रोज़ टूट जाते हैं-
Two writers fell in love.
One preferred wordplay,
the other worshipped silence.
Only Destiny knew that their togetherness was the perfect novel in making.-
तुमने हर कविता
जिसमें मेरा ज़िक्र किया,
तुमने उसमें डाला दर्द,
जुदा होने का।
मुझे वे हमेशा ही पसंद आए,
क्योंकि मुझे उसमें झलकता था
इश्क़...
तुम्हारा, मेरे लिए।
पर एक शिकायत हमेशा रही...
क्यों तुम्हें इतना यकीन था जुदाई का?
क्यों कम से कम
तुम्हारी लिखी हुई रचनाओं में
मैं तुम्हारा हो ना सका
हमेशा के लिए?-
हमे सुलाने के ख़ातिर ये रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है।
❤️❤️❤️
-
Aaj mere dil ke kabr mein vah shakhs daphan ho gaya
Jo kabhee meri dhadkan hua karata tha-
'शुक्र' हैं कि मैंने 'उससे' कभी 'चाँद' नही माँगा 'अभि'।
वरना वो पगली इसरो-नासा चली जाती तभी के तभी।-
Whenever, I try to write about "us" in a poem, it ends in a prayer, in need.
but whenever, I try to express about "you" in a prayer, it turns to be a poem, indeed.-
Before you
question me
why I am ignoring you,
ask yourself
what made me to do so !-