We could use all the milk of the world to paint it white ,the stains of barbarism would still be black...
-
क़भी-क़भी दिल करता है रोक लूँ तेरी एक्टिवा
जो धोळी हांडती फिरती है लेक़िन जाते हुये खड़े खड़े तुम्हें देखते रह जाते है.....
#डर_लगता_है
#Psycho_Writer✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★
-
ये कैसी कश्मकश है
उसी से प्यार है, गुस्सा भी उसी पर
रूठेंगे दोनों, पर पहल करे कौन पहले
रह नहीं पाते पलभर, पर तकरार हर पल
प्यार है बेशुमार, पर बयां नहीं होता
उधर वो गुमसुम, इधर हम बेचैन
काटे न कटे, दोनों की रैन
होंठ हैं खामोश, बातें करते नैन
कहने को बहुत कुछ है, पर पहल करे कौन
ये कैसी कश्मकश है,
न तुझे आराम, न मेरे दिल को चैन
-
खुशियाँ आयेंगी, गम थम जायेगा,
नफरत भी प्यार में बदल जायेगा,
नदी की चाह में समुद्र मिल जायेगा,
मेहनत करो, लक्ष्य भी मिल जायेगा,
चलना राह सच्चाई की तू हमेशां,
एक दिन पर्वत भी झुक जायेगा,
मंजिल तक तू जरूर पहुंच जायेगा,
जब कांटो पर भी तू चल जायेगा,
होठों पर मुस्काराहट सजा जायेगा,
अपने स्वप्न सभी तू पूरे कर जायेगा..।
-
आज बहुत मन है तेरी यादों से तलाक़ करके
नींद से निकाह कर लें
कुछ इस तरह हो मेहर की रस्म यारा
कि अदायगी के डर से नींद दामन न मेरा छोड़े.-
तू खा ले बेटा मुझे भूख नहीं है,
अपने हिस्से की आखिरी रोटी भी
ये कह करके दे देती है वो,
उसे अपनी फिक्र ज़रा भी नहीं है,
तेरी खुशियों के आगे अपना ग़म छुपा लेती है वो,
यूंही जन्नत उसके कदमों में नहीं है,
तेरी हर मुसीबत अपने सर ले लेती है वो।-
Once, I and my best friend decided to celebrate the day when we would have completed the 25 years of our friendship and will invite our whole batch of our school time.
-
எளிதில் கடந்து
சென்று விடுவான்
என எண்ணிவிட்டாளோ
வறண்டு போன
அவனது இதயத்தை
பார்க்காமலே !
-
वो गलतियां निकाल के काबिल बन गए
हम उनको ही सवारते रहे उसका कोई मोल ही नही।-