The times are changing but not the time.
-
वादों से बंदी जंजीरें तोड़ दी मैंने अब जल्दी सो जाया करूँ हूँ
मोहब्बत छोड़ दी मैने
#दिल_कुत्ता_है_जी
#Psycho_Writer✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★-
# 444 Poem #
अजब है तेरा दोस्ताना
कभी अपना, कभी बेगाना
मुश्किल है इसको समझाना
-
"To and fro (इधर- उधर)"
इधर -उधर टहलते रहे
मन बहलाने को
पर मन था, कहां संभलता
आदत भटकने की जो है-
बेकार की चिंता करते हो
जो होना है, वह होकर रहेगा
हमारे हाथ में सिर्फ़ कर्म करना है
प्रतिफल विधाता के हाथ में है
फिर जो वश में ही नहीं, उसकी चिंता क्यों!
-
सरल शील सम्मोहना
घनश्याम मुरलीधर मोहना
नटनागर कान्हा गिरधारी
गोविन्द माधव मदनमुरारी
वन गऊएँ चरावें बनवारी
करें माखन दधी की चाकरी
गोप संग वृंदावन करें नृत्य हरि
बनमाल कंठ में सुसज्जित है
अधरों पे मुरली माधुरी....
-
ஆடைக்
கலைப்பிற்கு
பின்னால்
பசியெனும்
போர்வையுண்டு !
இப்படிக்கு
விலைமாது .
-