Deeply sad souls sometime need a way to sob out their sorrows not in tears or gloomyness but in sensless funny acts to make them laugh and enjoy life may be for a time being...
-
मुलाक़ात पर हमारी तुम साथ कोई दोस्त क्यों नही लाते हो
इस बात से मेरी एक सहेली बहुत नाराज़ हैं
#केवल_व्यंग्य_पढ़ें
#Psycho_Writer✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★-
तू चार साल बाद आती है और एक दिन साल में और बढ़ा जाती है।तू ही तो leap year बनाती है।
मगर उनकी भी सोच जिनके जीवन में तू एक महत्वपूर्ण दिन है, मगर उसे आने में चार साल लग जाते हैं।
फिर भी सभी को तेरे आने का इंतजार रहता है।-
उस जवाब का इंतजार है
जो न आएगा कभी
उस अनकही दास्तां का
जो दिल में तो है
मगर जुबान और कलम तक न पहुंचा कभी-
इतनी भीड़ में जानें क्यूं हैं हम तन्हा,
गुजरता है सदियों जैसे लम्हा-लम्हा,
सपना मेरा फूलों सा था टूट गया,
हाथों से मेरे वक्त जैसे छूट गया,
किनारा ढ़ूंढ़ लिया, ख्वाबों की कश्ती ने,
महफिल में कोइ मिल गया बैगानों में..।-
पक्षी पशु सब घर जाकर सो गये,
सूरज ने पश्चिम में आंखे मूंदी,
चंदा तारों ने लोरी है सुनाई,
तुम भी सो जाओ रात्रि हो गई,
शुभरात्रि अब , सुबह मिलेंगे
लेकर ताजा स्फूर्ति और उमंग,
-
भबिष्य के पहले आज में तो जी लो,
अपनो के साथ जिने की आदत डाल लो...
अपने और आज दोनो ही साथ छोड़ जाते हैं,
हो सके तो आज और अपनो के साथ जी लो...-
தேவைகள்
தீரும் வரை நம்மை
தேடி வருபவர்களின்
பயணம் தொடர்ந்து
கொண்டு தானிருக்கும் !
-