QUOTES ON #15AUG

#15aug quotes

Trending | Latest
14 AUG 2017 AT 20:34

जो फैलाते हैं नफ़रत हिन्दू और मुसलमान के नाम पर,
ज़रा पूँछना उनसे क्या देंगे जान हिन्दुस्तान के नाम पर?

-


15 AUG 2017 AT 7:07

नि:शुल्क तो है लेकिन मुफ्त नहीं,
आज़ाद तो हैं लेकिन मुक्त नहीं।

-


15 AUG 2020 AT 13:31

देश का जश्न रोज़ मनाया करो
आज़ादी का मतलब
हमे न समजाया करो ..!!

-


15 AUG 2020 AT 11:40

आज़ादी मिले बर्सो हो गए
पर जंग अब भी जारी है ..!!

Happy Independence Day

-


26 JAN 2017 AT 12:45

कुछ देशभक्ति गीत,
तिरंगा
चमकते यूनिफॉर्म
मिठाईयाँ
बस इतना ही याद आता है
मैं नहीं जानता क्या इनके बाद आता है

-


14 AUG 2020 AT 14:25

किसी महबूबा के दिल पे मरने मे मजा कहॉ
जो इस वतन के लिए मरने मे मजा है |
Salute our soldiers

-


15 AUG 2017 AT 12:43

"सारे जहाँ से अच्छा,
हिंदुस्तान हमारा.."
एक शक़्स ने ज़ोर से
ये गीत बुलन्द आवाज़ में दोहराया.!
तभी एक हुज़ूम ने एक साथ नारा बुलंद किया.
"गद्दार है, गद्दार है"
उस रोज़ तारीख़ थी,
15 अगस्त, 1949.
आज़ादी के दो साल हो चुके थें..
और ये मंज़र था,
"लाहौर मेन्टल असायलम" का.!

-


5 AUG 2021 AT 11:17

कुछ लोगो ने दौलत कमाई है ईमान बेच कर,
महोब्बत रुठ गयी है हम से अरमान बेच कर।

वक्त बेवक्त जो चेहरा परेशान रहता है,
खुश होता है वो ठेले वाला सामान बेच कर।

मजबुरी क्या होती है पूछिएगा उस बाप से,
बेटी का ब्याह किया हो जिसने मकान बेच कर।

करते हैं कुछ लोग अपने पेशे का गलत इस्तेमाल,
डाक्टर कमा रहे है मरीजों की जान बेच कर।

सब कुछ होती है एक औरत के लिए आबरू अपनी,
एक माँ ने बच्चे को बचाया है अपनी आन बेच कर।

सियासतदान बेच रहे हैं मुल्क का कोना कोना,
बस चले तो खा जाये ऐ शमशान बेच कर।

जमीर मारकर करते हैं अपने वतन से गद्दारी,
कैसे जी लेते हैं लोग पगड़ी की शान बेच कर.!!

-


13 AUG 2017 AT 4:11

"What do you think of me?"
"I think you are crazy for me."

-


15 AUG 2017 AT 22:35

सो जाएगी कल फिर से लिपटकर,
तिरंगे के साथ अलमारी में.
आधुनिक देशभक्ति है साहेब,
खास तारीखों पर ही जागती है

-