Kajal Devdhar   (Kajal Devdhar)
4.3k Followers · 345 Following

read more
Joined 29 May 2017


read more
Joined 29 May 2017
18 APR AT 13:20

तुम्हारे साथ ही मेरा श्रींगार है
अन्यथा मुझे देखता कौन है.!

-


18 APR AT 13:02

यह हवाएँ छेड सकती है मुझे
तुम्हारी खुशबु जो साथ लेकर आती है.!

-


18 APR AT 12:49

धोखा देना सबकी फ़ितरत मे होता है
चाहे वह ईनसान हो या भगवान .!

-


13 MAR AT 10:56

पता नहीं किसने किसको छुआ है
पर प्यार दोनों को हुआ है,
भांग का नहीं पर नशा ज़रुर चढा़ है​
बेहद हसीन मुहोब्बत का रंग चढा़ है ..!!

-


4 MAR AT 9:39

कहते है प्यार में निन्द नहीं आती
कहते है प्यार में निन्द नहीं आती,

पर वह ख्वाब बडे़ हसीन दिखाता है ..!!

-


11 FEB AT 21:52

भगवान तो मंदिरो में मिल जाते है,
खुद को ढुंढने कहाँ जाए,
ज़मिन तो आसमान से मिल जाते है,
सच्ची मुहोब्बत ढुंढने कहाँ जाए ..!

-


25 JAN AT 12:30

बचपन में खेल कुद
और खेल कुद में बचपन गुज़र जाता है,

अब तो ज़िन्दगी हमे
अब तो ज़िन्दगी हमे
और हम ज़िन्दगी को सुलजाते है ..!!

-


13 JAN AT 14:28

मेरी यादों पे है कब्ज़ा तुम्हारा
पर ख्वाबों में मुलाक़ात नहीं होती,
दिल की दिवारो पर तुम्हारा ही नाम है
मगर ज़ुबा हमेशा खामोश ही रेहती ..!!

-


11 JAN 2024 AT 23:11

मेरे खयालों को यू पकडो़ न तुम
उम्र भर चाहे कैद मे रख लो मुझे ..!!

-


4 JAN 2024 AT 17:55

sitting on the bench of the classroom you went to.
Nostalgic enough to make your eyes shine with tears and lips smile by recalling those memories.

-


Fetching Kajal Devdhar Quotes