Yesterday, I surprised myself
by watching a TED talk on relationships
that last, on successful marriages.
The lady who spoke said a beautiful line:
Never care if someone you like likes you back or not
but care about how you feel with them.
Do you feel safe, open and generous?
And do you feel you're having fun?
If yes, then that's the right person.
I started thinking about everyone I have been with.
All of them made me feel safe, open & generous.
Some made me feel great fun.
And then I thought about you. How do I feel?
Apart from everything, I felt loved with you.
Loved enough to not love you back for long.
I disappeared, returned, got lost only to get found,
travelled from no love to love, from far away to right here.
I feel loved. Like always. Do you?-
इक दफा इक्तफाक वो हर बार देखती थी
ओझल जो हो जाता
उसकी नजरें भी तरस्ती थी
आज अरसा हो गया
उसने मेरी खबर मेरा हाल ना पूछा
गरीबी सर चड़ के चिल्ला उठी
वो रईसी की सौक़ीन थी।
-
My second home is lost somewhere in this world and no one is letting me to find it,
-
life is like this only.
You get an opportunity. You do hard work. You get failure. You get hurt and get down yourself. You fear to face anyone. You fight with yourself and others. You again stand alone but .... don't change your path.
Prepare hard for next to get success in the battlefield of life. You will get much better then previous because it takes time to form a diamond.
-
बादलों से झांकता हुआ
उसका चेहरा नज़र आता है
मैं उसे देखूं उसके पहले ही
वो ओझल हो जाता है...
वो कुछ कहना चाहता है
मैं सुन नहीं पाती हूँ
पर सुनना मैं
बहुत कुछ चाहती हूँ...
वो मेरे पास आता है
मैं उससे दूर चली जाती हूँ
वो मुझसे दूर जाता है
मैं उसके पास आना चाहती हूँ...
मैं जानती हूं वो नहीं है
कहीं नहीं है
पर मेरा दिल कहता है
वो यहीं है, यहीं कहीं है...
आखिर किस तरह सुलझाऊं
मन की यह उलझन
किस तरह बताऊं
मैं उसे कितना चाहती हूँ ।
-
वफाओं के हश्र अब सामने आने लगे हैं
जिंदगी कूचे में खड़ी,कि वो मुस्कुराने लगे हैं ।।
सब्र अब सबब बनने की ज़द में है
कि छलिया हो रहे वो,जिनको पाने में ज़माने लगे है ।।
-
1-गलत परंपराओं का विरोध
2-नियम-कानून का पालन न करने वालों का विरोध
3-लिंग-असमानता की ख़िलाफत घर से शुरू करना-
परिंदे घर से निकले हैं
उम्मीदों का दामन थामे
अथक परिश्रम से हासिल को
वापस घर लाने को
ए मानव!ऊंची परवाज रख
परिंदों -सा जीवन का फलसफा रख-
उसका भेजा हुआ ख़त पढ़ लिया है पूरा हमने
जो मेरे पते पर नही आया था…
#नश्तर_मेरे_शब्द
#Psycho_Writer✍
#Мя_NiЯwAnDaЯ★★★-
हमेशां तुम हिम्मत रखो, आगे बढ़ो,
ताने तो भगवान को भी मिलते हैं,
तुम तो फिर भी इन्सान हो..।-