बिन सोचे जो हो जाये, वही तो प्रेम होता है।
सोच कर करते जो, वो एक गेम होता है।-
उन लोगो जैसे
जिनके दिल मे नफरत और ऊपर से
प्यार का दिखावा करते है
नही बनना मुझे
उन लोगो जैसे
जो सिर्फ अपने बारे में हमेशा सोचते है
जो सिर्फ अपना भला सोचते है
जो कभी वक़्त की नजाकत को भी नही समझते
नही बनना मुझे उन लोगो जैसे।-
हूं बेवफा तो मेरी बेवफाई साबित कर
तू रुसवा है तो अपनी रुसवाई साबित कर
तुझे देखना तो क्या सोचना छोड़ दूं
पर क्या ख़ता है मेरी वो ख़ता तो साबित कर-
रातों में कुछ देर खुले आसमान के नीचे बैठा करो..
पूरी ज़िंदगी समझ आ जायेगी कभी सोचा करो..-
आपकी उम्मीदों को नाकाम नहीं जाने दूँगा
ये मत सोचना मैं भूखा हूँ तो किसी को खाने नहीं दूँगा-
सुनो ना!
तुम्हे सोचना अच्छा लगता है,
जैसे वक्त थम सा जाता है!
फिर उस थमे वक्त को मैं अपने ही हिसाब से
आकार देकर अक्सर बेवज़ह मुस्कुरा जाती हूँ..!!-
जिंदगी उन्हीं के बारे में सोचती है
जो जिंदगी के बारे में सोचते हैं-
आशियाँ बस गया जिनका उन्हें आबाद रहने दो
इस मोहब्बत में आशिक़ यूं ही को बर्बाद रहने दो
कुरेदो ना मेरे जख्मों को ये किसी की निशानी हैं
दिल में जो छुपा है राज़ उसको राज़ ही रहने दो-