QUOTES ON #साफ

#साफ quotes

Trending | Latest
29 DEC 2018 AT 5:13

आख़िरी पन्ने तक आते आते
कहानी धीमी हो जाती है।
कुछ ऐसा ही है
अपना दिसम्बर।

चलो इस जमी हुई धूल को
साफ कर लेते हैं।
शायद चमकने लगे
ये दिसम्बर जनवरी सा।

-


12 MAY 2018 AT 22:25

मेरे चश्म तो साफ थे
पर शायद तुम्हारा चश्मा नहीं

-


17 FEB 2020 AT 11:05

आईने सारे अब साफ हो गये
जब वो हमारे ख़िलाफ़ हो गये

-


14 JUL 2020 AT 10:30

जिसे रात दिन मैं देखा करूं
सपनो में तू मेरा वही
अधूरा ख्वाब है ।।

मानता हूँ लुक मेरा बैड बॉय
वाला है मगर दिल का ये
N®J साफ है ।।

अरे चुराने को तो अब भी
चुरा सकता हूँ सीने से
दिल तेरा...

मगर मेरी माँ ने बचपन से
सिखाया है मुझे की चोरी
करना पाप है।।

-


11 FEB 2018 AT 13:48

धुआँ नफरत का, हर ओर फैला
देखो हुआ है, हर दिल मैला
चलो साफ सबके दिल कर आएँ
ले आओ तुम मोहब्बत का थैला

-


19 JUL 2020 AT 18:00

जब मैंने उतारा दोस्ती का चश्मा
दोस्तों के चेहरे साफ़ नज़र आये

-


17 SEP 2020 AT 16:19

धीरे धीरे दिखने लगा सब साफ साफ है।
कौन कौन आज खड़ा सियासत के ख़िलाफ़ है।

-


30 JUL 2019 AT 14:48

-



पहेलियों की तरह रिश्ते उलझाकर नहीं रखता हूँ
जिस भी रखता हूँ सच्चा साफ रिश्ता रखता हूँ ।

इन रिश्तों की भीड़ में
इसलिए मैं रिश्ते कम ही रखता हूँ ।

-


15 MAY 2021 AT 11:54

*मन*
मन कुछ नहीं बस विचारों का संग्रह है।विचार ख़ुशी प्रदान करते हैं।
इसीतरह विचार ही हैं,जो हमें निराशा के समंदर में फेंक सकते हैं।
जब हम अपने घर को साफ रखना पसंद करते हैं,तो हम क्यों
अपने मन को उतना ही साफ और चमकदार नहीं बनाते हैं।

-