असहमतियों से भरी ज़मीन पर
सहमति का पौध लगा आयी हूँ
नागफनी के बीच एक फूल
गुलाब का लगा आयी हूँ-
'जाना' भले ही
सहमति ना माँगता हो;
मगर 'आना' हमेशा से ही
सहमति का शिरोधार्य है।।-
तुम और मैं.......
बहुत सी बातों को,
लेकर एकमत नहीं है,
फिर भी........
बहुत सुकून से हैं,
एक दूसरे के साथ
क्यूंकि प्रेम पर हमारी
सहमति समान है....!!-
तुम्हारी फ़िक्र और ज़िक्र करने के लिए
हमारा कोइ रिश्ता हो ये ज़रूरी तो नही
तुमसे प्यार करने के लिए
तुम्हारी सहमति हो ये जरूरी तो नही
हमारे लिए तुम्हारी नफरत भी काफी हैं
मेमसाहब
कुछ तो हैं जो आप हमसे करती हैं-
गर्भ धारण में, रति क्रिया में स्त्री की सहमति और इच्छा का भी ध्यान रखना जरूरी हैं ..
-
मैं निर्भया मामले में
कथित नाबालिग़ दरिंदे को
रियायत दिए जाने की
ख़िलाफ़त में था।
आज भी हूँ, आगे भी रहूंगा।
बोलो! बदलोगे फ़ैसला..?
-
असहमति होते हुए भी..
सहमति के बिंदुओं को खोजना..
सुखी रहने का एक श्रेष्ठ तरीक़ा है..-
ठोकरें लगी फिर सम्हल गये हम।
वाकई जिदगी से जीना सीख गये हम।।-