pratibha singh thakur   (प्रति - आज की मीरा..)
833 Followers · 131 Following

read more
Joined 12 November 2019


read more
Joined 12 November 2019
YESTERDAY AT 0:36

तुम भी बदल गये हो
अब न रहा पहले सा प्यार
न अपनापन न ही दुलार
बहना चाहती हूं तेरे इश्क में मैं
लेकिन तुम कही ठहर गये हो
हां पहले से बहुत बदल गये हो!!

-


YESTERDAY AT 0:29

कुछ था तेरे साथ
शायद धीरे-धीरे उसे हम खोने लगे है
आज कल लफ्ज मेरे
खामोश से होने लगे हैं
दिल के जज्बात दर्द
दिल को ही देने लगे हैं
बहुत कुछ हैं कहने को और हम
खमोश रहने लगे हैं
खामोश रहने लगे हैं!!

-


23 JUN AT 1:17

सुनते हो सावरें...
तेरे नाम पर मुझे मेरा पागलपन भी भाता हैं,
देवी राधा के लिये हृदय में जलन के भाव,
किसी के मुंह से तेरा नाम प्रेम से निकले तो भी हृदय को बुरा लगना,
ये जानते हुये कि तू सबका हैं कोई तुझे अपना कहे तो भी हृदय का आहत होना,
मेरे हृदय का सम्पूर्ण प्रेम बस तेरे लिये हो गिरधर...!!
तू मेरा सर्वस्व हो मैं तेरी प्रेमिका बन जाऊं....!!
तेरे प्रेम में मैं कृष्णप्रेमिका हो जाऊं...!!

-


19 JUN AT 10:39

मेरे हाथों में मुझे हमेशा तेरा हाथ चाहिए..
उम्र भर के लिये सिर्फ तेरा साथ चाहिए...!!

-


19 JUN AT 10:29

सुनो...
अच्छे लगते हो तुम...!!

-


19 JUN AT 10:19

जो कहना हैं अभी कह दो
वक्त है अभी
साथ हैं हम
हलात भी हमारे अनुकूल है
वक्त के बदलते वक्त नही लगता
दिल में है कुछ तो अभी कह दो
कह नही पाये और अब कह नहीं सकते
ये बाद में मत कहना !!

-


15 JUN AT 0:29

तुमसे कितनी भी नाराजगी हो , कितना भी गुस्सा हो...
फिर भी एक लम्हा न गुजरता हैं मेरा तुम्हारे बिना...!!

-


14 JUN AT 2:57

तेरी ख्वाईशों के जैसी नहीं हूं मैं
तो क्या अब मुझसे नफरत करने लगा हैं

-


14 JUN AT 2:53

खमोश हो गई हूं मैं
न शब्द रह गये
न एहसास बचे हैं
न तू रहा पास
न हम खास रह गये हैं

-


11 JUN AT 2:07

You needed me
and I will give you as much love and
respect as I have today





-


Fetching pratibha singh thakur Quotes