QUOTES ON #सलवार_सूट

#सलवार_सूट quotes

Trending | Latest
22 APR 2021 AT 10:03

चाॅंद को अपनी चाॅंदनी रात में पसंद है।
दिन को अपनी रोशनी दिन में पसंद है।
कली को फूल बनना पसंद है।
बारिश को अपनी बूॅंद पसंद है।

बॅंदे को अपनी बॅंदी
सलवार - सूट में पसंद है।।

-


10 JUN 2017 AT 14:40

औरतों के बुर्के,उखड़ गए आज,
जब अचानक से,..

चीखा एक सलवार-सूट,सुनसान रस्ते पर।

-



उसको सलवार सूट , झुमके . माथे पे छोटी सी
बिंदी पसंद है ,

हाँ मुझे भी अंग्रेज़ी से ज़्यादा हिंदी पसंद है !

💕

-


13 JUN 2021 AT 23:22

ये सजना संवरना तो बस उसी की खातिर है
हमें शौक नहीं औरों पर बिजलियां गिराने का

-


15 MAY 2021 AT 9:38

हमारी पहली मुलाकात और
तेरे favourite सूट का, मेरे favourite शर्ट से मैचिंग हो जाना
ये कोई महज़ इतेफ़ाक़ नहीं हो सकता!!

-


12 DEC 2020 AT 18:41

दिलकश सीरत मनमोहक सूरत अदाएँ भी क्यूट,
ख़ूब फब्ता है उस पें लिबाज़ में नीला सलवार सूट..!!

-


29 MAY 2020 AT 23:28

सलवार सूट पर छोटी सी बिंदी पसंद हैं

मुझे अंग्रेजी से ज्यादा हिंदी पसंद हैं ।। - - एस.एस.आर.स्टाइल 😎😎

-


3 FEB 2020 AT 17:45

कभी बुर्क़ा, कभी बिकिनी, कभी जींस तो कभी सूट सलवार ;
यूं तो तुम हर लिबाज़ में कहर ढाती हो...
मैं फ़क़त देखता रहता हूँ तुम्हें,
जब साड़ी में बैकलैस ब्लाउज़ पहनकर मिलने आती हो....

-


15 MAY 2021 AT 8:03

शॉर्ट्स के इस दौर में वो सलवार-सूट में कहर ढाहती है,
बस अपनी एक मुस्कान से ही वो मेरा दिल चुरा लेती है!!

-


12 DEC 2020 AT 19:02

नीला सलवार सूट और तिरछी निग़ाहों से निहारना,
बिखेर कर बाल मंद -मंद मुस्कुरातें चेहरे से घूरना..!!

-