जिसने सच का स्वाद चख़ा है,
झूठ में कोई स्वाद ना रखा है।-
ऐसा नहीं है कि 'सच' बोलने की हमारी नीयत नहीं
पर क्यों बोलें 'सच' जब 'सच' की कोई कीमत नहीं।।-
यूँ ना तोलो, बेखौफ़ बोलो|
सच को खोलो,
झूठ मत बोलो|
हर दरद पे मरहम लगे,
ऐसे राज खोलो|
यूँ कडवा ना बोलो,
पर जो बोलो सच और खुल कर बोलो||-
झूठ को मज़ा आता है मगर सत्य तो एक इल्ज़ाम से ही मर जाता है!
झूठ में इतनी औकात नहीं जो सच को खरीद सके क्योंकि सच को कभी बेचा नहीं जाता है!!!!-
यदि आपको सच💯 बोलने🗣️ में दिक्कत है तो आप दूसरों को नहीं स्वयं को ही धोखा दे रहे हैं और यदि सच सुनने में भी दिक्कत है तो भी आप स्वयं का ही नुकसान कर रहे हैं!!
-
कुछ कहने से पहले
लफ्ज़ तोलो...
झूठ बोला तो
एक दिन सामने
आएगा ज़रूर
तज़ुर्बे से कहते हैं
कभी न कभी
कहीं ना कहीं
फँसएगा ज़रुर
-
पर अफ़सोस सच न किसी को रास आया है..
झूठ ही सब को भाया है ...!!-
झूठ को अगर चिल्ला चिल्ला के भी बोलो,
तो भी वह सच नहीं हो जाता-
आवाज़ आजाद है इस पर नहीं किसी का लगाम है,
सच बोलो,सच सुनो केवल इतना सा मेरा आप सब को पैग़ाम है।-
"सच बोलो"
झूठो ने झूठो से कहा "सच बोलो"
महफ़िल में झूठो की मंडली है
दीवारों पर लिखा "सच बोलो"
सरकारी एलान हुआ है "सच बोलो"..
-