अद्भुत रुप "शिव" जी का
जब ब्याहने को जाते हैं,
"गौरा" जी को....
(अनुशीर्षक में पढ़े)
👇-
बनाई गई हैं वो कुदरत की पंचतत्वों से
मैं कैसे उस पर कोई शक करूँ |
हैं वो शिव की अर्धनारीश्वर रूप
मैं कैसे उसको अपनी रूह से दूर करूँ |
-
कभी शिव-पार्वती से तुझे माँगू लेती हूँ....,
हाँ,मैं दरगाह में मन्नत का धागा भी बाँध देती हूँ!!!-
कैसे समझाऊँ तुमको क्या तुम मेरे लगते हो
मेरे पार्बती से मन मे शिव के जैसे रहते हो-
मुझे नहीं पता कैसे? दूसरे से जुड़ जाते हैं लोग,
पहले किसी खास के जाने के बाद...
मोहब्बत तो वो है ना जो साँथ चलती है जनाजे के,
ओर ठहर जाती है कब्र के साँथ |
-
दुनिया की हर मोहब्बत 💞
मतलब से भरी पायी है💖
पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ💝
मेरे शिवशक्ति ❤️ में ही नजर आई है.🙏-
जटाधारी शमशान वासी भोले भाले शिव अंतर्यामी
पार्वती सुकुमारी हृदय हार गयी ऐसे फक्कड़ वासी में,,,,-
तेरा नाम अपने रूह में उतार लूँ ,
पुरी जिंदगी तुझे अपने दिल में सँवार लूँ ,
तेरे प्रेम की चाहत दिल में कुछ इस तरह है ,
तमाम उम्र बस तेरी एक झलक में गुज़ार लूँ ,-