QUOTES ON #शिवपार्वती

#शिवपार्वती quotes

Trending | Latest

अद्भुत रुप "शिव" जी का
जब ब्याहने को जाते हैं,
"गौरा" जी को....


(अनुशीर्षक में पढ़े)
👇

-


17 JUN 2018 AT 21:12


बनाई गई हैं वो कुदरत की पंचतत्वों से
मैं कैसे उस पर कोई शक करूँ |
हैं वो शिव की अर्धनारीश्वर रूप
मैं कैसे उसको अपनी रूह से दूर करूँ |

-


27 MAY 2020 AT 16:08

कभी शिव-पार्वती से तुझे माँगू लेती हूँ....,
हाँ,मैं दरगाह में मन्नत का धागा भी बाँध देती हूँ!!!

-


14 OCT 2020 AT 12:05

कैलाश हो या केदारनाथ,
है निवास शिव पार्वती का साथ साथ ❤️

-


25 NOV 2020 AT 20:38

गौरी मईया जैसी रंगी है
शिवजी के रंग मैं
वैसे हम भी रंग जाए,

-


15 FEB 2021 AT 10:50

कैसे समझाऊँ तुमको क्या तुम मेरे लगते हो
मेरे पार्बती से मन मे शिव के जैसे रहते हो

-


15 JUL 2024 AT 14:19

मुझे नहीं पता कैसे? दूसरे से जुड़ जाते हैं लोग,
पहले किसी खास के जाने के बाद...
मोहब्बत तो वो है ना जो साँथ चलती है जनाजे के,
ओर ठहर जाती है  कब्र के साँथ |

-


11 MAR 2021 AT 0:01

दुनिया की हर मोहब्बत 💞
मतलब से भरी पायी है💖
पवित्र प्यार की खुशबू सिर्फ💝
मेरे शिवशक्ति ❤️ में ही नजर आई है.🙏

-


28 FEB 2022 AT 21:26

जटाधारी शमशान वासी भोले भाले शिव अंतर्यामी
पार्वती सुकुमारी हृदय हार गयी ऐसे फक्कड़ वासी में,,,,

-


22 JUL 2019 AT 20:32

तेरा नाम अपने रूह में उतार लूँ ,
पुरी जिंदगी तुझे अपने दिल में सँवार लूँ ,
तेरे प्रेम की चाहत दिल में कुछ इस तरह है ,
तमाम उम्र बस तेरी एक झलक में गुज़ार लूँ ,

-