QUOTES ON #लक्ष्मणरेखा

#लक्ष्मणरेखा quotes

Trending | Latest
14 SEP 2019 AT 23:12

कभी कभी
सीता भी खिंचती है
लक्ष्मण रेखा
अपने और अपने मन के राम के बीच।

-


19 JAN 2019 AT 1:10

तुम आओ
बनकर सीता
और
मेरे मन के पंचवटी में
छिपे दशानन का
कर लो अपहरण
और मुझे राम कर दो।

परन्तु इस बार भी
तुम्हीं को लाँघनी होगी
लक्ष्मण रेखा।

-


8 OCT 2022 AT 23:06

काजल की लक्ष्मण रेखा इन नयनो में
ना अब कोई और बस सके इन लोचन में💜💜

माथ सजी दमकती सिंदूरी बिंदिया
समर्पित करती तुझ को अपनी जीवन नैया💜💜

एक चुटकी सिंदूर का सजना बाकी है
तेरे आँगन का एक कदम का सफ़र बाकी है 💜💜

-


13 MAR 2019 AT 21:13

पहली बार देखा और निसार हो गये,
भागते थे जिनसे वो आज यार हो गये.
जुल्फे जो देखती थी कानों की लक्ष्मण रेखा,
वो भी आज दहलीज पार हो गये .

-


13 APR 2019 AT 18:43

यूँ ही नहीं सीतायें पार करतीं हैं लक्ष्मण रेखा
यथार्थ और छल में कैसे भेद करे जब वे
घर के बाहर के बेदर्द ज़माने को ही नहीं देखा

-


5 APR 2020 AT 20:37

लक्ष्मण रेखा चिन्ह है हर स्त्री की पहचान,
मर्यादित आचरण हो , सुशोभित होते चार चांद।

-


1 OCT 2017 AT 21:09

कविता
नहीं लाँघती लक्ष्मण रेखा
पर फिर भी हो जाता है
उसका अपहरण
शायद कविता ही
मुक्त रहना चाहती है
नहीं चाहती अपने पैरों में
बेड़ियाँ कवि के नाम की।

-


6 MAY 2021 AT 7:10

अगर सीता लक्ष्मण रेखा नहीं लाँघती
तो कैकेयी महान कहलाने से वंचित रह जाती।

-


5 MAY 2021 AT 20:49

लक्ष्मण ने कुटिया के चारों ओर रेखा खींची, सीता के चारों ओर नहीं। अगर सीता के चारों ओर रेखा खींच देते तो शायद रावण अपहरण नहीं कर पाता।

इसी प्रकार हम सिर्फ अपने घर या तन को सैनिटाइज न करें, बल्कि मन को भी नकारात्मक विचारों से दूर रखें, तभी कोरोना हमें छू भी नहीं पायेगा।

-


24 DEC 2021 AT 13:45

जाने उन्होंने मुझमें क्या देखा
खींच दी बीच में एक लक्ष्मणरेखा
बाहर उससे वो आते नहीं हैं
अंदर हम भी तो जाते नहीं हैं

एक तरफ प्यास दूजी ओर पानी है
बस यहीं ठहरी ये कहानी है
अपहरण मेरे चैन का किया उन्होंने
दोस्ती बस ऐसे ही निभानी है

-