QUOTES ON #मेकअप

#मेकअप quotes

Trending | Latest
13 AUG 2017 AT 12:53

आजकल हम रिश्ते बनाने से डरने लगे है
क्यूंकि लोग अब चेहरे से ज्यादा तो
दिलों-दिमाग पे मेकअप करने लगे है.

-


5 SEP 2020 AT 1:05

दीदार करना चाहता हूं तुम्हारा एक बार बिन मेकअप के,
फिर सोचता हूं कहीं डर ना जाऊं तुम्हें देख के।

-


13 SEP 2020 AT 22:28

कितनी दफा हम
चेहरे पर मेकअप
इसलिए लगाते हैं ताकि
आइने को हम
अच्छे दिखें।

फिर भले ही चाहे,
खुद को कैसे भी दिखें!

-


11 APR 2021 AT 9:07

आज उसको बिना मेकअप के देखा

उसमे और रामलाल हलवाई में केवल मूछों का फर्क है

😄😄😂😂😂😂😂😄😄😄😄😝😜😜

-


20 MAY 2017 AT 11:09

मेकअप का चहरा उसका लगता हिरोइन के माफिक,
मेकअप के उतरते ही हस्पताल में भरती सारे आशिक।

-


1 JUN 2021 AT 17:32

निकलना ही नहीं चाहते ये शब्द बाहर
शायद इन्हें भी अब मेकअप की जरूरत है

-



कस्टमर के
मेकअप से पहले
और
मेकअप के बाद
वाले फोटो
सोशल मीडिया पर
सार्वजनिक करने वाली
ब्यूटीशियंस को नमन!!

😁 लगा दी वाट 😁

-


17 FEB 2020 AT 13:39

बढ़ती आधुनिकता का आलम ये है साहब,
कि ओजोन से ज्यादा कन्याओं के चेहरे पर "मेकअप" की परते पाई जाने लगी है।🤔🤔

-


24 MAR 2021 AT 19:04

औरतें
वाकई
मेकअप
करने में
होती हैं
बड़ी माहिर !!

अपने
दुःख-दर्द
छुपा
खुशियाँ
ही करती
हैं ज़ाहिर !!

-


29 MAR 2020 AT 2:09

मेरे Husband बोले,,...
Bebo तुम्हारे makeup सामान खत्म हो गया अभी लेकर आता हूँ..
तो मैंने बोला अरे अभी ना जाओ बाहर police लगी है डंडे पड़ेंगे...
Husband बोले.......
Bebo तुम्हारे भयानक चेहरे को देख देख कर
21 दिनों में मैं घुट घुट के मर जाऊंगा...
उससे अच्छा है 1 दिन police के दो चार डंडे ही खा लूँ.!😏😏😏😏
😜😜😜😜🤓🤣🤣😂

-