ज़िन्दगी के हर पड़ाव से निकलने के बाद
हर मुश्किल का सामना करने के बाद
खुद को हौसला और हिम्मत देने के बाद
मार्ग में आई हर चुनौती का डट कर
मुकाबला करने के बाद
जानती हूँ मंज़िल अभी दूर है
फिर भी इस सफ़र में हर दुख
का आँसू पी कर भी जाने
कमी कहाँ रह जाती है।
-
12 MAY 2020 AT 13:37
11 MAY 2021 AT 12:53
दुनिया मुकाबले के लिए खड़ी है
शरीफ बने रहे तो कुचले जाओगे
ताकत और दिमाग साथ में लगाओ
वरना इस ज़माने की भीड़ में
दबा दिए जाओगे.....!-
9 SEP 2019 AT 7:00
रखा किसी ने गुलाब तो किसी ने महबूब रख दिया,
मुकाबला खुबसुरती का था सो मैने ख्वाब रख दिया।-
11 SEP 2020 AT 22:34
देखो! मैंने महफूज़ रखा है खुद में खुद को,
कुछ यूँ भी मैं भीड़ में शामिल नहीं।-
2 NOV 2017 AT 8:00
हमसे मुकाबला कर तो रहे हो,
लेकिन याद रखना हार तो तुम पहले ही चुके हो।।-
7 APR 2020 AT 11:53
अपनी साहस,अपनी काबिलियत,
अपनी ताकत को पहचानो,
डटकर मुकाबला करो मुश्किलों का
कभी हार न मानो।-
5 MAY 2019 AT 15:16
बस एक छोटी सी गलतफहमी
ले आया मीलों का फासला
हम जिसके लिए भूले दोनो जहान
अब उसीसे भूलने का मुकाबला-
5 FEB 2019 AT 19:48
मुक़ाबले से बेशक़ दूर होती है ' इश्क़ '
कमबख्त ' हार ' हो या ' जीत '
' दोनों ' की होती है ।-