QUOTES ON #मतदाता_दिवस

#मतदाता_दिवस quotes

Trending | Latest
25 JAN 2021 AT 10:07

मतदाता लोकतंत्र की आत्मा,
एवं देश का भाग्य विधाता।

-


25 JAN 2019 AT 12:08

वक्त आ गया है!!
अपने अधिकार को जाने और पहचाने
सोच समझकर मतदान करें
वोट हमारा राज तुम्हारा नही चलेगा
नही चलेगा💪💪
🌼राष्ट्रीय मतदाता दिवस की हार्दिक बधाई🌼

-


25 JAN 2022 AT 15:30

राष्ट्रीय मतदाता दिवस

वोट (मतदान) नहीं अधिकार है तुम्हारा,
हक नहीं अधिकार है तुम्हारा,
इसी से हैं राजनीति में वजूद तुम्हारा,
हक है तो जिम्मदारी से निभाना,
इस ज़िम्मेदारी को बाखूबी निभाना,
मतदान करने जरूर जाना,

-


25 JAN 2021 AT 20:06

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर

मतदाता आता है करो राह खाली
गणतंत्र कंधों पर संभाले बलशाली
सिंहासन की निगहबानी है कर रहा
अब तो जब ये चाहे तभी हो दीवाली ।।

-


15 JAN 2022 AT 11:20

तेईस फरवरी को हैं , महात्यौहार
बूथ बूथ बहेगी, लोकतंत्र की बहार ।।
संकल्प ले ,शतप्रतिशत मतदान का ,
मतदाता मतदाता, फतेहपुर तैयार ।।

निगम अवधेश







-


25 JAN 2023 AT 10:01

जाति, धर्म, मजहब का चौला जब चुनोगे,
नए भारत का निर्माण कहां से कर पाएंगे।

-


25 JAN 2022 AT 11:38

एक वोट की कीमत जब सही जानोगे जनाब,
कभी मतदान खाली, छोड़ ना सकोगे जनाब।

-


25 JAN 2022 AT 11:36

मतदान की कीमत को पहचाने और मतदान करें,
लोकतंत्र की बुनियादी को वोट डाल मजबूत करें।

-


25 JAN 2018 AT 7:47

आज,
मतदाता जागरूकता दिवस पर
खुद को भी जागरूक बनाने का प्रयास करें,
दलों के नेता हमारे ही चुने हुए सेवक मात्र हैं
इस मुद्दे पर सोचें और विचार करें....

-


10 APR 2024 AT 23:13

लोकतन्त्र को
अपनी उंगली पर तान
आओ चलो
करके आते है मतदान,

लोकतन्त्र के उत्सव का
पूजन है मतदान
इस पूजन में एक दीप
तू भी जला लोकतंत्र के भगवान,

लोकतन्त्र से ही तो
ये देश डट कर खड़ा है
इसमें तुम्हारे मतदान का
योगदान सबसे बड़ा है,

पांच साल में ही तो
एक दिन तुम्हारा आता है
फिर भी मतदान करने
तू घर से बाहर क्यू नही जाता है!!

देश की हर समस्या का
एक ही तो है समाधान
लोकतंत्र को अपनी उंगली पर तान
चलो करके आते है मतदान ।।

-