हम तुम्हारे लिए जी रहा थे लेकिन
तूने बहुत मायूस किया
हमने तुम्हे अपने दिलों में बसाया था लेकिन
तूने बहुत मायूस किया-
मैं यही सोच-सोचकर हैरान हो रहा हूं कि
तुम साथ नही हो क्यों मेरे
मैं कभी घबरा रहा हूँ तो
कभी खुद को दोष दे रहा हूँ कि
तुम साथ नही हो क्यों मेरे
मैं हरपल यही सोच रहा हूँ कि
तुम साथ नही हो क्यों मेरे
शायद मेरी किस्मत ही खराब थी-
जो सम्मान और अधिकार
हमे भगवान भी ना दिलवा पाए,
वो सम्मान और अधिकार हमे
बाबा साहेब द्वारा निर्मित
भारतीय संविधान ने दिलवाया
जय भीम, जय भारत, जय संविधान
🙏🙏-
यूनिवर्सिटी के सीढ़ियों पर
गरीब-वंचितों को भी चढ़ने दो,
सरकार सबको को पढ़ने दो,
भारत को आगे बढ़ने दो।।
#StandWithJnu-
ऐ चाँद तू ये बता कि तू किस धर्म/मज़हब का है??
ईद भी तेरी और करवा चौथ व्रत भी...!!-
ना जाति, ना धर्म, ना क्षेत्र के लिए पैदा हुआ
वो तो यारों सिर्फ देश के लिए पैदा हुआ था-
🌙 हमने हार नही मानी है
हम जल्द ही वापस आएंगें
तेरा दीदार😍 करने
और तुझसे प्यार करने
-इसरो😊-
हंसी😁खुशी से रंग गुलाल लगाना है
किसी का ❤️ दिल ना दुखाना है
अंतरराष्ट्रीय रंगभेद उन्मूलन दिवस
पर सबको गले लगाना है
विश्व वानिकी दिवस पर वनसम्पदा बचाना है
मातृभूमि जंगल-जमीन जीवन के लिए वनसम्पदा बहुत जरूरी है।
और साथ में
रंगों की त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं-
डर-डर कर जीना
हमने छोड़ दिया है।
क्योंकि जितना डरोगे
दुनिया तुम्हें उतना ही डराएगी।-
इतना तो मजनूं भी नहीं पिटा था
लैला के प्यार में😘😍
जितना बघेल पिट गए 👞
भाजपा के सरकार में..
👞👞👞
-