Nigam Awadhesh   (Nigam Awadhesh "Raju")
290 Followers · 140 Following

धर्म रचते करैक्टर , कर्म डिप्टी कलेक्टर
Joined 9 August 2020


धर्म रचते करैक्टर , कर्म डिप्टी कलेक्टर
Joined 9 August 2020
3 HOURS AGO

मौन को धारण किये
कितने राज समेटे है ।
शांत जल निश्चिंत से
खूबसूरती से बहते है ।।

-


3 HOURS AGO

यह सुकून यह आंनद
प्यार के कंधे पर ही हैं ।।

-


4 HOURS AGO

धन घना बना लिया
कर कंजूसी भरपूर ।
जीवन डोरी छूती तो
सब रह जायेगा दूर ।।

-


4 HOURS AGO

जबसे ओढ़ी हैं जिस जिसने ।
वो दौड़ से बाहर हो गए 'राजू'
जीत के सिर्फ देखते है सपनें ।।

-


YESTERDAY AT 10:03

हम निकले तो हैं ।
अंधकार के कूप में
कब से भटके जो थे ।

धुंए की , भरम की कभी
कपड़े की नरम सी कभी
आश्वासन की रस्सी 'राजू'
लीडर डालते तो थे ।

-


11 AUG AT 21:34

तब तक खुशियां संग संग हैं ।
कोरे कोरे जीवन में फिर
हर रस के बिखरे रंग रंग हैं ।।

-


11 AUG AT 21:28

प्रिया
उसके पास सब हैं ।
दिल की सच्चाई हैं ,
उसके पास रब हैं ।
प्रिया तू न्याय है
सच का भाव है
तुझे पाने से सब है
तुझे खोने का डर है ।।

-


11 AUG AT 13:29

प्रत्येक की अभिलाषा है
सुसंस्कृत होना ।
संस्कृति संस्कारों से
अलंकृत होना ।
स्वर्ण सा तपना पड़ता है
गरल कंठ रखना पड़ता है
सम्पूर्णता अक्षुण्ण रख 'राजू'
बचता खण्ड खण्ड खंडित होना ।

-


11 AUG AT 0:18

छूटे हुए लोगों को
याद करना किसी घड़ी
वक्त जाया करना है क्या ।
वो चौपालों में , मेलों में
जुटता रहा अपना गांव
अब लाल बत्ती पर मिलता है क्या ।
वो खेतों की मेड़ो पर
दौड़ता रहा बचपन
अब चिमनी धुआं उगलता है क्या ।
वो कुंओं से खींच पानी
गगरी लेकर घर घर भागता था
अब शहर में रिक्शा खींचता है क्या ।
मामा मौसी , कक्का काकी के
घर , पड़ोस , गांव के वो रिश्ते
अब पन्नों में लिख लिखकर 'राजू' बेचता है क्या ।

-


10 AUG AT 12:08

सियासत वज़नदार थी हल्की हो रही
झूठ और फ़रेब से अब सस्ती हो रही ।
सारे अपने अपने चश्मों से झांकते है ,
किसीकी पकी किसीकी कच्ची रह गयी ।।

-


Fetching Nigam Awadhesh Quotes