नोटबंदी से ही आई आर्थिक मंदी
पिटा व्यापार, लूटा दुकानदार
ऐसी रही भाजपा सरकार
-
उसके हाथ में कांग्रेस का झंडा था। मेरे हाथ में भाजपा का।
मैं समझ चुका था कि उसे फूल दूँगा तो बदले में क्या मिलेगा।
मेरे इश्क़ की जमानत जब्त हो गयी।-
क्या जोक मारा है रे बावा एक और सफेद झूठ !!
👉 बड़का झूठा पार्टी! 🤣🤣🤣-
मेरा दिल 14 फरवरी के बजाय
11 फरवरी पे टिका है...
हम आशिक नहीं भाजपाई है-
'रंँगो' की मृगतृष्णा में देखो,
किसने कैसी नीति चली।
कहीं आग जली, कहीं रक्त बहा,
लेकिन 'मानवता' हार गयी ।।
ये मैल तुम्हारे दिल का था,
ये चाह तुम्हारे मन की थी ।
आज किसी को बेघर करके,
तुम क्यों शोक मनाते हो।
भाई-भाई से दूर हो रहा,
क्यों झूठा दुख दिखलाते हो।।
पिछले ७0 वर्षों से, मन में,
जो सत्य छुपाये बैठे थे,
उसको पूरा होते दिखते,
मन ही मन मुस्काते हो ।
क्यों झूठा शोक दिखाते हो।।
अभिलाषाओं की अग्नि जलाके
'संविधान' बदलने की चाहत है,
अब अपने-अपने सिंहासन से
देखो,
कैसे जलता 'भारत' है ।।
कैसे जलता 'भारत' है ।।-
Bihar likhte likhte satta palat jaati hai.
b se bjp to r se rjd aaati hai.-