QUOTES ON #बोहोत

#बोहोत quotes

Trending | Latest
21 AUG 2020 AT 20:24

ALL SINGLES ARE NOT
REALLY SINGLE

उनकी अनकही कहानी में
बोहोत दर्द छुपा होता है

-



किसी ने तोडा शायद इस लिए की पुरी तरह बिखर जाओ,
लेकीन जिसने तोडा है उसे ये जरुर बताओ की
जो तुटकर बिखर सकता है वो अगर मन मे ठान ले तो बोहोत निखर भी सकता है.

-


22 AUG 2020 AT 15:14

खामोशी पढ़ने की कोशिश तो कीजिए
क्या पता वह यही आस में बैठे हो
कोई अपना या अपना बन के ही सही
दर्द पे मरहम लगाएगा उनकी कही।।

-


22 AUG 2020 AT 15:25

Yion jindagi se
Udaas to nhi ....
Akela hoon,
Kisi ke pass to nhi ....

-


5 AUG 2020 AT 12:43

Kehne ko toh bohot kuch hein
Par na jane kiu
Ab kuch bhi na kahu
Wohi behtar hoga ...

-


22 JUL 2020 AT 23:36

बोहोत मिलेंगे दुनिया की भीड़ में
तुम्हें अपना कहने वाले...

बोलकर तो देखो तकलीफ़ अपनी
मुंह फेर लेंगे तुम्हें अपना कहने वाले..

-



बोहत बुरे वक्त मे अगर कोई हसते हसते खडा है,
तो समझ लो की वो बोहोत बुरे वक्त से भी कई बार लडा है...

-


7 JUL 2021 AT 13:39

गोद से गोर तलक सिखाती है माँ
रोज़ एक नया लफ्ज़ बताती है माँ
जिंदगी के सफर मै गर्दीशो की धूप में
जब कोई साया नही मिलता
तो बोहोत याद आती है माँ

-


25 JAN 2021 AT 9:41

अब बात नहीं होती,
किसी शाम मुलाक़ात भी नहीं होती,
गुज़र जाता हैं सारा वक्त
ख़्वाबों को पूरा करने में,
अब यादों की बरसात नहीं होती.

-


3 MAR 2020 AT 17:16

कुछ ना कह कर भी बोहोत कुछ कह देना,
तुम्हारा बोहोत कुछ कह देना बोहोत कूछ कह जाता है,
ये अदा ही मुझे और मेरे दिल को बोहोत भा जाता है,
देखो न तुम्हारा ना कहना ही तुम्हारा हाल कह जाता है।

-