वैभव सतीश मलकापुरे   (VaibhaVSM)
224 Followers · 221 Following

read more
Joined 13 August 2019


read more
Joined 13 August 2019

मेरा तुम्हारे उपर कितना प्यार है शब्दो मे मै हर बार तुमको नही बताना चाहुंगा,
अभी रुको जरा
पुरी जिंदगी पडी है अपने सामने मै मेरा प्यार तुमको वक्त वक्त पर जताता जाऊंगा.

-



मुझे कोई फर्क नही पडता कोई मेरे बारेमे क्या बोलता है या क्या सोचता है,
बस मेरी तो आदत है
मै सही हु तो जिद पर अडा रहुंगा और आखिर तक उसपर डटकर खडा रहुंगा.

-



दर्द हो या नाराजगी मै बडे शिद्दत से अपने ही हसते चेहरे के पिछे छुपाता जाता हु,
पर
गुस्सा ही बडा प्यारा है मेरा जब भी गुस्से मे आता हु मै उसे छुपा ही नही पाता हु.— % &

-



समय के बर्ताव से अभी भी मंजील से दूर और शांत खडा हु,
मंजील भुला नही हु मै आज भी मेरे वही जिद पर अडा हु.— % &

-



अरे भाई बस एक ही दिन के Rose Day के लिये गुलाब का फुल देकर क्यो प्यार जताना,
अगर मोहब्बत सच्ची है तो फिर
उस लडकी से शादी करके हर दिन उसके बालो मे वही गुलाब का फुल बडे प्यार से सजाना.

-



आज भी बुरा ही सही चलो शायद कल तो मेरा अच्छा आयेगा,
ये बुरा वक्त ही तो है मेरा कभी ना कभी तो ये भी बदल ही जायेगा.

-



आजकल का प्यार बस OYO जाने का एक बहाना है,
मुझे तो उससे शादी करके सिधा मेरी पत्नी ही बनाना है.

-



जुबान मेरी कुछ ज्यादा ही कडवी पर दिल मै पुरा साफ रखता हु,
मै खुदको सबके सामने अैसे जैसे की एक खूली किताब रखता हु.

-



बिना कुछ किये ही कुछ लोगोके नजरो मे चुभने लगा हु सच मे मै इतना नुकिला सिरा हू क्या,
तुम जैसे मतलबी लोग करे तो सब सही लेकिन मै करु तो गलत सचमे मै इतना बुरा हू क्या.

-



जाहा जाहा समस्याये आपके सामने जमकर खडी होती है,
वहा पर सच्ची दोस्ती आपके साथ ही डटकर खडी होती है.

-


Fetching वैभव सतीश मलकापुरे Quotes