मैं प्रकाश हूं..
एक ख़्वाब ने मेरे, मुझे जगायें रखा
कुछ कर दिखाने का, हौंसला दिया..
हार, दुख, दर्द से मैं टूट सा गया
अपने सपनों के लिए, मैं फ़िर से उठा..
कोई साथ न था, तो अकेला ही चला
मैं थका था बहुत, पर कभी न रुका..
मैं तपा हूं बहुत, तब जाके निखरा
मैं अंधेरों से हूं गुज़रा, तब रोशन हुआ..
आसान नहीं था, पर मैं कर्म करता रहा
सफ़लता का सफ़र, मेहनत से पूरा हुआ..-
Chetan Katrojwar..
(Chetan K..✍️)
127 Followers · 50 Following
#Poet❤️
#shayar✍️
#motivator🧔
जितना ज्यादा त्याग होगा
सफलता उतनी ही बड़ी होगी....💌
.
.
Follo... read more
#shayar✍️
#motivator🧔
जितना ज्यादा त्याग होगा
सफलता उतनी ही बड़ी होगी....💌
.
.
Follo... read more
Joined 3 September 2018
5 MAR 2024 AT 20:59
5 MAR 2024 AT 8:16
यहां जैसे को तैसा है
गर मोहब्बत से रहो
तो ये स्वर्ग से सुंदर है..-
5 NOV 2023 AT 7:50
मैं किरदार बदलते रहता हूं
पर कहानियां ख़त्म नहीं होती
हर दिन ऐसे ही गुजर जाता हैं
जीने की चाहत ख़त्म नहीं होती..-
5 NOV 2023 AT 7:26
वो मुलाक़ात अधूरी रह जातीं है
जिसमें फ़िर मिलनें की चाहत होती है..-
4 NOV 2023 AT 23:43
सही राह ख़ुद नज़र आएगी
तुम चलने की कोशिश तो करो
मंज़िल आसान लगने लगेगी..-
29 AUG 2023 AT 19:02
दोस्त वो नहीं
जो अच्छे समय में साथ हो
दोस्त तो वो है
जो बदल दे बुरे वक्त को..-
11 AUG 2023 AT 9:38
सगळेच आपले आहेत, हा विश्वास
कोणीच आपले नाहीत, हा गैरसमज
ह्या दोन गोष्टीच माणसाचा घात करतात..-
8 AUG 2023 AT 15:27
मैं दुनियां से चला जाऊं जब
मेरी याद और फ़रियाद होगी
आंखे भी नम हो जायेंगी तब
बस वो आखरी मुलाक़ात होगी..-
8 AUG 2023 AT 15:17
मैं दुनियां से चला जाऊं जब
मेरी याद और फ़रियाद होगी
आंखे भी नम हो जायेंगी तब
बस वो आखरी मुलाक़ात होगी..-