QUOTES ON #बोल_बम

#बोल_बम quotes

Trending | Latest
4 JUL 2020 AT 22:34

सावन के पावन महीने की सबसे पहले हमारे ऑर हमारे पूरे परिवार के तरफ से हार्दिक शुभकामनायें आपको और आपके परिवार को 🙏🙏🙏

-


30 JUL 2018 AT 20:56

सावन इस बार झमाझम झूम के आया है,

फिज़ाओं में मन मोहक और एकदम मस्त हरियाली छाया है,

कुंवारे- कुंवारियों ने भुखे रह कर सोमवार का व्रत अपनाया है,

कांवरियों ने भी अपना कांवर बहोत सुंदर ढंग से सजाया है,

सबने भगवा रंग वस्त्र पहन कर खुद को सजाया है,

भक्ति का मनोरम दृश्य चारों तरफ छाया है,

कांधे पर कांवर रख कर बोल बम का नारा लगाया है,

बोल बम के गूंज से सारा जग हर्षाया है,

देख लो जग वालों मेरे महादेव का त्योहार आया है।।
🌼🌺🙏🙏🙏🌺🌼

#बोल_बम #डाक_बम #हर_हर_महादेव🕉

-


1 AUG 2019 AT 17:21

सावन के महीने बा
झूम बदरिया बरसल
चारो ओर हरियाली बा
सब कर मन बा चहकल
कावरियन के भीड़ लगल बा
बोल बम नारा बा गुजल

ॐ नमः शिवाय

-


12 DEC 2017 AT 17:07

महादेव ने जो पिया, वो 'विष' का प्याला हूँ।
मृत्यु लोक की माया से परे,
अनसुलझा 'रहस्य' निराला हूँ।
हलाहल नाम है मेरा,
महाकाल की धूनी रमाता हूँ।
मैं ही भैरवों में श्रेष्ठ 'कालभैरव' कहलाता हूँ।

-


18 JUL 2022 AT 7:06

"सावन का महीना रिमझिम बरसता पानी और
कांवड़ यात्रा की रौनक।

इन दिनों सड़कों पर छाई हुई रहेंगी।"

-


24 MAY 2019 AT 10:06

जब होतें हैं तेरी मशहूरियत के चर्चे,
कुछ हो जाते हैं कायल, तो कुछ जिंदा भी जलतेंं हैं !

मुकद्दर तो नही हैं मेरा तेरे जैसा,
पर नाम हम भी करतें हैं,
ऐसे..
के दुश्मन भी भर-भर के तारीफे करतें हैं !!

करते कुछ खास नहीं, बस अपने
'भोले' की रंग में जा रंगते है।

फिर क्या…
बिना चर्चे ही खेल जातें हैं रूहों से,
यहाँ जो लोगों के दिलों-दिमाग़ों में जा पलतें हैं !!!

-


3 MAY 2019 AT 16:28

एक तेरा इश्क है,
और एक हम,
करना है बोल बम,
बस जरा पी लें चिलम़ !!

-


23 JUL 2022 AT 14:05

बोल बम का नारा है
बाबा एक सहारा है
सबका मालिक दाता है
वंदन नमन हमारा है

-