"जब रस्सी कमज़ोर हो तो उससे एक ही व्यक्ति ऊपर आ सकता है।वह दो लोगों का भार नही उठा सकेंगी।
ठीक वैसे ही यदि आप अभी जीवन के शुरुआती स्तर पर है कठिनाइयों का सामना कर रहें है तो साथ में आप किसी ओर की मदद नही कर सकते।पहले आपकों अकेले चल कर उस परीक्षा को उतीर्ण करना होंगा।वरना आप कभी परीक्षा उतीर्ण नही कर पाएंगे और दोनों ही असफल कहलायेंगे।या कहें जीवन से हार कर डूब जाएंगे।"-
Ishaa Rajput
(Ishaa Rajput)
545 Followers · 2 Following
I am blogger, writer, positive and inspiration thoughts is my success key ....इंसान में बद... read more
Joined 13 September 2020
6 HOURS AGO
17 HOURS AGO
"सपनें देखने का हक सबकों है।देखों तो पूरे करने का जज़्बा भी सब में है।इतनी मेहनत तो करनी ही होंगी।
ये आप पर तय है आप केवल सपनों में खोना चाहते है या साकार करना चाहते है।"-
17 HOURS AGO
"लोग एक समय सफल होते-होते असफल हो जाते है।सफलता कोई पेड़ से तोड़ा फल नही जो एक बार में मिल गई अब यही है।हर मोड़ पे चुनोती है नवीनता है उसे हर दिन हर समय बनाये रखने के लिए आपकों काम में प्रयास जारी रखने पड़ेंगे।
वरना आज जिस प्रकार से समय आगे बढ़ रहा है आप बैठे -बैठे पीछे ही जा रहें।जितनी जल्दी हो सकें दौड़ो और पकड़ों।"-
17 HOURS AGO
"जिम्मेदार बनें।समय का महत्व समझें।उम्र के साथ आप भी तो खर्च हो रहें है।
आगे तनाव से बचना है तो आज का मूल्य करें।"-