पा लेने की बेचैनी
और खो देने का डर
बस इतना सा ही है...
जिंदगी का सफर-
ये ज़िन्दगी का रंगमंच है दोस्तों.....
वैज्ञानिक ढूंढ रहे हैं....
मंगल पर जीवन है की नहीं...
और... हम ढूंढ रहे हैं...
जीवन में मंगल है कि नहीं....!!-
हमारी यही दुआ है
नया वर्ष हर सुबह उम्मीद लाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाए,
हर शाम खुशियां लाए,
और हर रात सुकून से जाए।
Happy New Year 2024_*-
हमारी यही दुआ है
नया वर्ष हर सुबह उम्मीद लाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाए,
हर शाम खुशियां लाए,
और हर रात सुकून से सजाए।
Happy New Year-
कलियुग -
सत्य छिप गया है..
सत्य का तत्व आपको ही ढूंढना पड़ेगा..
वाकये की तह तक जाकर !!-
लोग कहतें हैं कि कर जाओ ऐसा काम..
की 'दुनिया' नाज करे तुम पर !
हमने कहा कुछ वास्तविकता में भी जिया करिये...
अच्छा करने पर भी सब खुश नहीं हुआ करते !
दुनिया के हिसाब से चलने पर... राहों पर फूल नहीं खिला करते !
सच कहने वाले अपनी ताकत से दुनिया को पलट देतें हैं
पर झूठ के पुलिंदो को कभी वे तूल नहीं दिया करते !
कर देतें हैं वे समर्पण एक उद्देश्य के लिए..
पर डर के कभी अपनी तकदीर को कबूल नहीं किया करते !
कुछ बदल लीजिये अपना नजरिया
और कहिये...
कि कर जाओ कुछ ऐसा काम...
जो अंतरात्मा को सुकून मिले !-
आजकल मैं ख्यालों में हूँ...
आप वास्तविकता दिखा रहे हो !
एक दिन मैं वास्तविकता में रहूँगा...
और आप सब ख्यालों में खो जाएँगे !-
खूबसूरत इस सफर का कभी.. हमसफर हो जाना है !
बन मुसाफिर मंजिलों से कभी.. बेखबर हो जाना है !!
के फिर जिंदगी यूँ हँसकर मुस्कुराकर मिले न मिले..
छुपाकर एक टुकडा़ धूप का.. बादलों से रहगुज़र हो जाना है !!-
हम भी काबिल हैं तेरे इश्क के,
यहाँ भी कबिलयतों से भरा इक जहाँ है !
क्यूँ तुझे मेरी काबिलियत दिखती नहीं,
क्या ये तेरे लिए मुसलमाँ है !!-
मेरे सुबह को आज, आसमान मिल गया,
चाय की चुसकीयों में वो पुराना, तूफान मिल गया!
देखा आज़ फिर अपने शहर की गलियों को,
फिर से चाँदनी चौक़ की रौनक का, पैमान मिल गया !!-