रथ यात्रा भगवान का,है अलौकिक उत्सव।
नगरों में भ्रमण होता,शोभा परम वैभव॥
आषाढ़ दूज शुक्ल पक्ष,तिथि दिवस अतिपावन।
रथ यात्रा का त्योहार,भक्तिमय मनभावन॥-
कबीरा मनन साखियाँ,सहज ज्ञान बतलाय।
रूढ़ियों पर साहस से,प्रत्यक्ष कटु सुनाय॥
कबीरा एक संसार में,संत अलग विचारक।
गूढ़ सत्य किया उजागर,निर्गुण ब्रह्म उपासक॥-
गौतम बुद्ध ने दिया,विश्व शाँति सन्देश।
सत्य प्रेम करूणा ही,जीवन का उपदेश॥-
दिग्-दिगन्त में छा गया,आया मधुर वसंत
अनुपम छटा निखर रही है,महके मस्त अनंत-
ये ठण्ड का तासीर है हाड़ कपाती बहती हवा
किरणें झाँकती सूरज की घने कोहरे से छन-छनकर-
एक गौरैय्या
आँगन में अकेली
आज आई,
प्यार की भूखी
वहाँ ख़ोज रही ख़ुशियाँ
उसी घर में
जहाँ,उसे
मिलती रही थी
विस्तार
सहानुभूति के दाने !-
#चन्द्रयान_3_महाअभियान
चंद्रयान मिशन सफल,विश्वकीर्तिमान ।
उच्च तकनीक से बना,जय भारत विज्ञान ।।
चंद्रयान तीन हमारा,है अद्भुत विशेष ।
चन्द्रमा के ऊपर हुआ,गर्वित रूप प्रवेश ।।
इससे ज्ञान मिलेगी,अब बहुत ही ख़ास ।
खुशियों से बढ़ेगी,स्वदेश का विश्वास ।।-
शान तिरंगा घर-घर ऊपर
हमारा स्वाभिमान,
कथा सुनाती आज़ादी का
ताक़त का प्रमाण।
-
झुमती है तब खेतों में मस्त बालियाँ
पसीना चूती है बदन से किसानों की
-