समझदार लोगों की बेवकूफी भरी बातें भी
समझदारी से भरी होती हैं।-
किस किस से दूर जाना होगा
खुद के करीब आने को
जाने क्या क्या खोना होगा
ऐ खुदा तुझे पाने को
दिल ये दीवाना हो गया है
समझाओ इस दीवाने को
समझदारी भी तो बेवकूफी है
क्या रखा है समझाने को-
बड़ी मुश्किल से मिलती है आज कल लोगों में अच्छाई
बेवकूफी कह कर इसका अपमान न करें-
कहानी किरदार ढूँढती रही
और मैं किस्सा बन कर रह गया
बेवकूफियाँ सयानी हो गयीं
नादानियों का हिस्सा बन कर रह गया-
बेवकूफी भरी समझदारी करेंगे
रात भर बात तुम्हारी करेंगे
मीठी मीठी तेरी यादों को
अपने आँसुओं से खारी करेंगे-
हमारी इस चुप्पी को लोग बेवकूफी समझने लगे हैं
अरे प्यारे,
जरा समझाओ इन्हे, इस चुप्पी से ही रिश्ते कायम होते हैं
अगर ये चुप्पी टूटी तो रिश्ते खत्म होते हैं.....-
वो बेवकूफी करके भी बे-इरादा कहते है।
हम इरादतन उन्हें आईना दिखाते रहते हैं,
मजबूर अगर वो भी हैं, तो मजबूर हम भी।-
देखो जी मुफ्त में मिल रही चीज को ना लेना भी एक तरह की बेवकूफी होती है - एक अति समझदार इंसान ।।
-
कुछ बेवकूफियाँ पसंद हैं मुझे
कुछ समझदारियों को दूर ही रखती हूँ मैं!-