QUOTES ON #बिछड़ा

#बिछड़ा quotes

Trending | Latest
11 NOV 2019 AT 18:18

कोई मिला ही नहीं जो दिल-ए-मकां में रहे बेनाम
है अगर कोई बिछड़ा परिंदा तो रह सकता है यहाँ

-


20 DEC 2017 AT 16:26

बिछड़ा जो एक बार, फिर दुबारा ना मुलाकात हुई,
कभी यादों में थम गए आँसू, कभी बरसात हुई।

-


10 JUN 2020 AT 6:53

कुछ तन्हा सी हो गई है जिंदगी
जब से उससे बिछड़ा हूं...

-


24 OCT 2019 AT 19:07

नही है मेरे पास अपनी कोई कहानी...
मैं मेरी ही कहानी से निकाला गया किरदार हूँ।।

-


30 JUN 2020 AT 10:58

एक दिन हम भी कफ़न औढ जाएंगे..
हर एक रिश्ता इस जीवन से तोड़ जाएंगे...
जितना जी चाहे सतलो यारो....
एक दिन रुलाते हुए सबको छोड़ जाएंगे

-


11 OCT 2018 AT 14:25

हवाओं ने रुख बदला प्यार में एक मोड़ आया,
यार तो मेरा बिछड़ा और रोना उसको आया।





-


10 JUN 2020 AT 10:25

मेरे दिल तूने तोड़ दिया....
एक पल में...
एक पल भी नहीं सोचा मेरे बारे में...
जा घर बसा ले किसी और के साथ...
पर मेरे दिल में हमेशा तू ही रहेगी...

-


25 AUG 2024 AT 10:55

फिर जगी तमन्ना जीने की
खुशी ने दरवाजा खटखटाया है।

मेरा बिछड़ा हुआ हमसफ़र
जो लौट आया है।

-


30 JUN 2020 AT 13:00

बिछड़ा इश्क!

कैसे बताऊं तुझे मैं
अपनी दिल की दास्तां,
कैसे तय करूं मैं तुझ
तक पहुंचने का रास्ता,
तेरे जाने के बाद मेरी
जिंदगी हो गई वीरान सी,
बस एक दफा अपनी दीदार
करा दे तुझे है रब का वास्ता।।

-


16 DEC 2020 AT 0:28

आख़िरी बार वह उस शान से बिछड़ा था कि
फिर उससे मिलने के लिए दिल नहीं माना अपना

-