बस एक ही डर है!
शब्द न मिले
तेरी ख़ूबसूरती के व्याख्या में,
सुकून न मिले
बिन देखे तुझे चांदनी रतियाँ में,,
कब से इंतज़ार में था
तेरे इक दीदार का,
देख तुझे अंत हुई
मेरे रूह की बेकरारी का ,,
न जाने अखिर
क्या रिश्ता है मेरा तुझसे,
बस एक ही डर सताये हर वक़्त
कहीं इश्क़ न हो जाए तुझसे.....
कहीं इश्क़ न हो जाए तुझसे.....
-
"भौतिक संसाधन" को अपने जीवन को सरल बनाने का साधन बनाए क्योंकि कोई भी संसाधन "जीवन का साध्य" नहीं बन सकता!!
-
हम वो आशिक नहीं!
हम वो आशिक नहीं,
जो आपके चले जाने पर आपको बदनाम कर दे ,,
हम तो वो पागल प्रेमी हैं,
जो आपके हर दाग को भी अपने नाम कर ले !!
-Vikku-
पारिवारिक रिश्ते!!
पारिवारिक रिश्ते तोड़े नहीं टूटते हैं,
अपने तो छुड़ाए भी नहीं छूटते हैं,,
साहब जिन्दगी तो बहुत छोटी है,
फ़िर भी हम रिश्तों की एहमियत क्यों भूल जाते है??
-
If you want to love then do it with your job,
At least never infidelity....!!-
जब भी उनकी याद आती है!!
कभी कहानियां अधूरी रह जाती है,
तो कभी हसरतें पूरी नहीं हो पाती है,,
लेकिन साहब जब भी उनकी याद आती है,
तो होठों पर मुस्कान और आंखों में आंसू दे जाती है!!-
साथ छोड़ने वालों के लिए आपकी बस एक गलती ही काफ़ी है,
क्योंकि सात निभाने वाले तो हर गलतियों को नजरंदाज कर देते हैं!!-
कद काठी मध्यम है तो अपने ओहदे को ऊंचा कर लो फिर ऊंचे ऊंचे लोग भी तुम्हारे सामने सर झुका के खड़े होंगे!!
-
जीतने के लिए जीत की चाहत रखना ही काफ़ी नहीं है,
बल्कि जीतने के लिए जीत की तैयारी भी ज़रूरी है!!-