QUOTES ON #बादशाहत

#बादशाहत quotes

Trending | Latest
26 MAR 2018 AT 15:26

गुमान अपनी बादशाहत का, दिखाऊँ भी तो किस पर।
यहाँ हर शख़्स का कंधा, मेरे तख़्त की बुनियाद है।

-


30 SEP 2017 AT 6:12

हमारी बादशाहत हमारे दुश्मनों से पूछो,
हमने दुश्मनी भी दुश्मनों को महंगी पड़ी हैं...!

-


19 FEB 2018 AT 20:55

तेरा मुझपे कुछ यूं करम हो गया,
देखते ही देखते मेरी ज़िंदगी से
हर रंज-ओ-ग़म दूर हो गया,
सर-ब-सज्दा जो किया तेरे दर पर,
मुकद्दर से गिला ख़तम हो गया,
जब बिकी नही थी, कोई पूछता ना था,
जब से बिकी हूँ इश्क़-ए-खुदा में,
दुनिया ऐ ईल्मो-फन में मेरा नाम हो गया,
मैं तो फ़कीर की नगरी में रहती थी,
वो बादशाहत बख्श दी है
तूने मुझे मेरे किरदार में कि ,
हर दिल की नगरी में,
इरफान-ए-मोहब्बत का आलम हो गया ।

-


20 JAN 2020 AT 23:56

जम्हूरियत के सियासी गलियारों में बगावत पुरज़ोर है
बादशाहत में, अदावत करने पर सर क़लम हो जाते थे

-


7 MAR 2018 AT 16:41

तेरे दिल की सियासत में, मेरी बादशाहत कायम हैं....
मैं तेरा बादशाह हूँ, तू मेरी बेगम हैं....!

-


14 AUG 2018 AT 16:54

बादशाहत दुनिया मे क्या करना हैं,
कभी अपनी बादशाहत दिलो में करके तो देखो....!

-


11 AUG 2020 AT 20:25

कोई बादशाहों से कह दो, हम भी कलम पे धार रखतें है।
हमें खून ख़राबा पंसद नहीं, हम तो रूह पर वार करतें है।

🙏🙏🙏
आप क्या गयें हमारी तो कलम रोने लगी,

-


24 JUN 2019 AT 13:48

शिकस्त हो या फतेह,
बादशाहत तो हमारी,
आज भी वैसी ही रही....!

-


3 MAR 2019 AT 12:00

मेरे वजूद को पल में धुँआ कर दिया
मंजिलों पे था, मुझे कुँआ कर दिया,
बादशाहत ठुकराई जिनके लिए मैंने,
एक आने के लिए उसने रुसवा कर दिया।

-


7 FEB 2019 AT 11:15

गैरो से हासिल करे...वो धन दौलत किस काम की,
खुद की नींव से रचा बुलंदी , बादशाहत मिल जायेगी !!

-