Krati Mandloi   (©Krati Mandloi✍️)
491 Followers · 28 Following

read more
Joined 8 January 2018


read more
Joined 8 January 2018
10 JUL AT 11:25

who never earns in the name of God, but helps you realize the divine within you and leads your spirit to the eternal truth, to become one with God.

(10-07-2025)

-


9 JUL AT 19:26

"ख़्वाहिशों का क़ाफ़िला भटकता ही रहा उम्र भर,
ना मंज़िल मिली, ना कोई मोड़ ठहराव लाया।"

(09-07-2025)

-


9 JUL AT 11:28

समय की धारा में नाव बनकर।
योजनाओं से नहीं चलता,
धूप-छाँव में रहता बदलाव बनकर।
सिखाता है अपने अंदाज़ में,
अनुभव देता है घाव बनकर।
धैर्य संग चुनौतियों के सामने,
सही दिशा दिखाता ठहराव बनकर।
वक़्त की लहरों में ख़ुद को तौलता,
चलता जाता है गहराव बनकर ।

-


9 JUL AT 0:33

makes me feel
like a child is enjoying
a world where there's no fear,
just love and soft flying.

(09-07-2025)

-


8 JUL AT 22:21

नफ़रत भरे दौर में, मुश्किल हो गया है दरगुज़र,
अब मोहब्बत में भी, मतलब तलाशता है बशर।

(08-07-2025)

-


7 JUL AT 11:32

My soul whispers to me whenever I do not accept the truth, and instead of following the path shown by it, I prioritize my mind, which ultimately lands me in a problem and traps me in illusion.

(07-06-2025)

-


6 JUL AT 11:59

बस हम विश्वास नहीं करते।
छिपाते हैं अपने हुनर को,
दुनिया में उजागर नहीं करते।
बन जाते हैं भेड़चाल का हिस्सा,
ख़ुद अपनी राह नहीं चलते।
तुलना के चक्रव्यूह में फँसते हैं,
अपने सामर्थ्य को आगे नहीं रखते।
हौसलों की उड़ान को भीतर रख,
डर के पिंजरे में नहीं रहते।
हर दिन मिलता है नया अवसर,
पर हम शुरुआत नहीं करते।

-


30 JUN AT 11:59

असके अनुभवों से सीखकर
वर्तमान को बेहतर बनाते हुए
भविष्य ज़रूर बदला जा सकता है।

(30-06-2025)

-


26 JUN AT 10:59

ऊपर उठने के लिए।
संतोष बहुत ज़रूरी है,
प्रसन्न रहने के लिए।
क्षमाशीलता बहुत ज़रूरी है,
निश्चिंत रहने के लिए।
उदारता बहुत ज़रूरी है,
कृतज्ञ रहने के लिए।
निश्छलता बहुत ज़रूरी है,
प्रेम से रहने के लिए।
आत्मनिरीक्षण बहुत ज़रूरी है,
शांति से रहने के लिए।

-


24 JUN AT 22:50

Personal growth starts when you introspect, see your flaws, and begin correcting them rather than accepting them without change.

(24-06-2025)

-


Fetching Krati Mandloi Quotes