QUOTES ON #बाइक

#बाइक quotes

Trending | Latest
4 SEP 2019 AT 18:40

"ड्राइविंग लाइसेंस है?"

"नहीं है हुजूर।"

"हेलमेट?"

"नहीं है हुजूर।"

"इंश्योरेंस?"

"वो भी नहीं है।"

"कागज़ात?"

"कुछ भी नहीं है।"

"तब तो जुर्माना भरना पड़ेगा।"

"पर क्यों? मेरे पास तो बाइक भी नहीं है।"

-


24 JUN 2020 AT 10:57

मैं अपनी बाइक को गर्लफ्रेंड
से अधिक प्यार करता हूँ.

-


14 DEC 2020 AT 5:57

बाइक चलाते हुए जो तुम तिरछी नजरों से हर लड़की को ताड़ते हो,
शास्त्रों में इसे ही छिछोरापन कहा गया है !!
😁😁😁😁

-


27 DEC 2019 AT 17:00

खाना पैकेट-बंद चिप्स तुम, सीधे आलू कभी न चखना।

बाइक से उतरे तो पैदल चलने पर टूटेगा टखना।

इंसानों को कपड़ों जूतों त्वचा केश से सदा परखना,

दृष्टिकोण चाहे जैसा हो, ब्रश का कोण ठीक ही रखना।

(दिनेश दधीचि)

-


12 JUN 2020 AT 22:28

बारिश के मौसम में बाइक का सफर भी, कितना प्यारा सा लगता हैं।
जब छोटी सी टपरी में गर्म भजीया के साथ,गर्म चाय का सहारा मिल जाता हैं। ।

-


25 OCT 2019 AT 14:36

यौरकोट ☺
साइकल, बाइक के विज्ञापन भी दीजिए,
कार अपने बजट में नहीं..!

-


3 NOV 2020 AT 20:49

ज़िन्दगी से तो शिकवा था ही
'आज' कमबख्त मौत भी
पास आकर तरसा गया।।

बस दिलो-दिमाग में
मौत का 'ख़ौफ़' बैठा गया।।

-


4 JUL 2020 AT 19:00

तुम हो तो जिंदगी में खुशी सी है..
जब कहूं जहा कहूं वहा साथ चल पड़ती हो।
जितनी दूर कहूं उतनी दूर चल पड़ती हो।
तुम हो तो जिंदगी खुशनुमा सी है..
जब साथ चलती हो तो सा‌ंसो से सांसे मिल जाती हैं।
तेरी धड़कनों से मेरी धड़कनें मिल जाती हैं।
एक खुशनुमा सा अहसास दे जाती हैं।
तुम हो तो जिंदगी हसीं हो गई हैं..

-


8 APR 2021 AT 9:12

उसे अंगूठी देने के चक्कर में ,
मैं अपनी बाइक बेच आया था...

-


22 MAY 2020 AT 12:47

बाइक की सवारी,
किस्मत है न्यारी।।

-