"ड्राइविंग लाइसेंस है?"
"नहीं है हुजूर।"
"हेलमेट?"
"नहीं है हुजूर।"
"इंश्योरेंस?"
"वो भी नहीं है।"
"कागज़ात?"
"कुछ भी नहीं है।"
"तब तो जुर्माना भरना पड़ेगा।"
"पर क्यों? मेरे पास तो बाइक भी नहीं है।"-
बाइक चलाते हुए जो तुम तिरछी नजरों से हर लड़की को ताड़ते हो,
शास्त्रों में इसे ही छिछोरापन कहा गया है !!
😁😁😁😁-
खाना पैकेट-बंद चिप्स तुम, सीधे आलू कभी न चखना।
बाइक से उतरे तो पैदल चलने पर टूटेगा टखना।
इंसानों को कपड़ों जूतों त्वचा केश से सदा परखना,
दृष्टिकोण चाहे जैसा हो, ब्रश का कोण ठीक ही रखना।
(दिनेश दधीचि)-
बारिश के मौसम में बाइक का सफर भी, कितना प्यारा सा लगता हैं।
जब छोटी सी टपरी में गर्म भजीया के साथ,गर्म चाय का सहारा मिल जाता हैं। ।-
यौरकोट ☺
साइकल, बाइक के विज्ञापन भी दीजिए,
कार अपने बजट में नहीं..!-
ज़िन्दगी से तो शिकवा था ही
'आज' कमबख्त मौत भी
पास आकर तरसा गया।।
बस दिलो-दिमाग में
मौत का 'ख़ौफ़' बैठा गया।।
-
तुम हो तो जिंदगी में खुशी सी है..
जब कहूं जहा कहूं वहा साथ चल पड़ती हो।
जितनी दूर कहूं उतनी दूर चल पड़ती हो।
तुम हो तो जिंदगी खुशनुमा सी है..
जब साथ चलती हो तो सांसो से सांसे मिल जाती हैं।
तेरी धड़कनों से मेरी धड़कनें मिल जाती हैं।
एक खुशनुमा सा अहसास दे जाती हैं।
तुम हो तो जिंदगी हसीं हो गई हैं..-