इश्क़ वो नहीं जो जमाना देखे
इश्क़ वो हो जो हमारा दिल देखे
एहसास वो नहीं जो मैं समझूं
एहसास वो हो जो हमारा दिल समझे
-
अगर वो पूछ ले हमसे
तुम्हें किस बात का गम है
तो फिर किस बात का गम है
अगर वो पूछ ले हमसे...-
😊
मुस्कान झूठे चेहरे का मुखौटा है,
हंसी सिर्फ खुशी नहीं दिखाती
बल्कि गम को छुपाती है।
तन्हा मेरा यह जीवन है
और अक्सर तन्हाई मुझे पास बुलाती है।
पर दिल की तू एक ऐसी साथी है
जो हर वक्त अपनी मौजूदगी का मुझे एहसास करवाती है
और मेरे हर तनाव को दूर भगा मुझे अपने पास बुलाती है।-
मेरी आस को ना करके निराश
आज फिर आई तुम मेरे पास
इसलिए मैं हमेशा कहता हूं
तुम हो मेरे लिए सबसे खास...-
बीते समय के नकारात्मक अनुभव
आने वाले और साथ में चल रहे नेक इंसान
पर भी विश्वास करने से रोकता है!!
-
माना तुम दूर हो
पर दिल के पास हो।
हर खुशी का तुम एहसास हो
क्योंकि तुम सबसे खास हो।
तुझसे ही प्यार है
तुमसे ही करार है।
बिताया तुम संग कुछ पल ही हूं
और उस पल की तुम
सबसे मीठी याद हो।।-
अपने गम को हंसी में छुपाना पड़ता है
न चाह कर भी उन बातों को याद करना पड़ता है
अकसर चाहता हूं कि न करूँ अब जिक्र उसकी
पर जब भी होती है धोखेबजों की बात
न चाह कर उसका जिक्र करना पड़ता है!!-
वो कहती है,
लिखने के लिए तन्हाई कितनी जरूरी है?
मैं कहता हूँ,
लिखने के लिए तन्हाई उतनी ही जरूरी है,
जितनी मुझसे बात करने के लिए तुझे,
अकेले होना जरूरी है!!
-