A N Rana   (A N Rana)
13 Followers · 9 Following

Journalist
Joined 2 January 2020


Journalist
Joined 2 January 2020
7 SEP 2021 AT 21:34

इश्क़ वो नहीं जो जमाना देखे
इश्क़ वो हो जो हमारा दिल देखे

एहसास वो नहीं जो मैं समझूं
एहसास वो हो जो हमारा दिल समझे

-


24 JUN 2021 AT 6:44

अगर वो पूछ ले हमसे
तुम्हें किस बात का गम है
तो फिर किस बात का गम है
अगर वो पूछ ले हमसे...

-


24 APR 2021 AT 15:02

😊

मुस्कान झूठे चेहरे का मुखौटा है,
हंसी सिर्फ खुशी नहीं दिखाती
बल्कि गम को छुपाती है।
तन्हा मेरा यह जीवन है
और अक्सर तन्हाई मुझे पास बुलाती है।
पर दिल की तू एक ऐसी साथी है
जो हर वक्त अपनी मौजूदगी का मुझे एहसास करवाती है
और मेरे हर तनाव को दूर भगा मुझे अपने पास बुलाती है।

-


19 MAR 2021 AT 16:27

मेरी आस को ना करके निराश
आज फिर आई तुम मेरे पास
इसलिए मैं हमेशा कहता हूं
तुम हो मेरे लिए सबसे खास...

-


4 MAR 2021 AT 21:30

बीते समय के नकारात्मक अनुभव
आने वाले और साथ में चल रहे नेक इंसान
पर भी विश्वास करने से रोकता है!!

-


25 FEB 2021 AT 21:21

माना तुम दूर हो
पर दिल के पास हो।
हर खुशी का तुम एहसास हो
क्योंकि तुम सबसे खास हो।
तुझसे ही प्यार है
तुमसे ही करार है।
बिताया तुम संग कुछ पल ही हूं
और उस पल की तुम
सबसे मीठी याद हो।।

-


23 FEB 2021 AT 10:03

अपने गम को हंसी में छुपाना पड़ता है
न चाह कर भी उन बातों को याद करना पड़ता है
अकसर चाहता हूं कि न करूँ अब जिक्र उसकी
पर जब भी होती है धोखेबजों की बात
न चाह कर उसका जिक्र करना पड़ता है!!

-


23 FEB 2021 AT 8:13

जब से तुझे आँख भर के देखा है
तब से तेरे करीब रहने का सोचा है!!

-


23 FEB 2021 AT 6:52

ये सर्द रात
ये आशिक़ी मिज़ाज़
और ये नींद का बोझ!
उफ्फ़...

-


23 FEB 2021 AT 6:49

वो कहती है,
लिखने के लिए तन्हाई कितनी जरूरी है?
मैं कहता हूँ,
लिखने के लिए तन्हाई उतनी ही जरूरी है,
जितनी मुझसे बात करने के लिए तुझे,
अकेले होना जरूरी है!!

-


Fetching A N Rana Quotes