मुझसे दूर कब तक रह पाओगे,
मेरे अलावा किससे अपनी बात सुनाओगे।
अपने दिल ए दास्ता किसे बताओगे,
भटकते हो इधर उधर, मुझसे कब तक नजरें चुराओगे।
-
Prakash Aditya
(Aditya Prakash)
68 Followers · 63 Following
मैं प्रकाश आदित्या वर्तमान में छात्र की भांति अपनी पढ़ाई कर रहा हूं । मेरी इच्छा है कि मैं... read more
Joined 30 August 2019
8 JUL AT 13:04
10 MAR AT 21:02
दुनिया के झमेले,
सब है यहां, मगर हम हैं अकेले।
सुख दुःख की बारात मुझसे खेले,
बहुत खूबसूरत दिखते हैं दुनिया के मेले।
आना- जाना लगा रहता,
कोई अपने मन की बात नहीं कहता।।
✍️✍️-