बाअदब वो हमारा कत्ल किया करते है,
जब वो हमारी बेफिजूल की बातों पर भी
हस दिया करते है.....!!-
तुम बिन जीना दुश्वार हुआ जाता है
एक हम हैं कि तुमसे प्यार हुआ जाता है
आमने-सामने जिनको कभी देखा भी नहीं
फिर भी क्यों कनखियों से वार हुआ जाता है
हर दफा करते रहे ,वो ही भला गुस्ताखी
फिरभी क्यों उसपे,मुझे एतवार हुआ जाता है
मैंने समझाया उसे नरमी से ,और बा- अदब
फिर भी वो मुझ पे ही, सवार हुआ जाता है
लाख समझाया उसे , फिर भी वो नहीं माना
जाने क्या बात है,हरबार कसूरवार हुआ जाता है
जब मना कर दिया कि,अबसे वो मिलेंगे नहीं
फिरभी क्यों मिलने का,वो खतावार हुआ जाता है
जीना दुश्वार हुआ जाता है ........ तुम बिन-
ज़िन्दगी में अक्सर
बेहूदा सवाल वो करते हैं जिनके पास बाअदब ज़वाब नहीं होते
ज़वाब बाअदब वो देते हैं जिनके पास बेहूदा सवाल नहीं होते
💦😊🤗😊💦
यूं तो हर शख्स काबिल है बेहूदा सवालात करने को
हर शख्स के दिमाग़ में अनायास के बवाल नहीं होते-
हसरत थी की जा मिलुँ उनसे बाअदब
ख्याल आया कि दुरियाँ जरुरी हैं प्यार में-
बीते लम्हों में है जिंदगी के कुछ बा-अदब रिश्ते मेरे ;❤
आज यूं बे-अदब ना होते जो हो जाते वो मेरे।।💔-
ये लिबास वाले बाअदबो की बस्ती है
सच भी नंगा हो अगर तो बदतमीजी लगती है।-
बेअदब बेनसीब होते हैं।
बाअदब बानसीब होते हैं।
पर होते हैं जो नाफर्मान-
किसी के ना करीब होते हैं।
नाफर्मान-आज्ञा न मानने वाला
-
ज़िन्दगी में अक्सर
बेहूदा सवाल वो करते हैं जिनके पास बाअदब ज़वाब नहीं होते
ज़वाब बाअदब वो देते हैं जिनके पास बेहूदा सवाल नहीं होते
💦😊🤗😊💦
यूं तो हर शख्स काबिल है बेहूदा सवालात करने को
हर शख्स के दिमाग़ में अनायास के बवाल नहीं होते-
बेअदब तो बेनसीब होते हैं।
बाअदब ही बा नसीब होते हैं।
बुजूर्गों का ये कहना है यारों-
बे अदब के सब रकीब होते हैं।
रकीब-दुश्मन, विरोधी
-