Saurabh Jaiswal   (Saurabh)
1.7k Followers · 3.6k Following

Joined 18 January 2018


Joined 18 January 2018
28 SEP 2021 AT 22:56

सब बातें अपने जहन तक ही रखता हूँ
इसलिए अब कम रोता हूँ, कम हंसता हूँ
सुनो तुम भी अब पढ़ना छोड़ दो
मैं भी तुम्हारे लिए लिखना छोड़ देता हूँ....!!

-


28 SEP 2021 AT 22:53

तुम दूर जाते गये
वो करीब आता गया...!!

-


23 SEP 2021 AT 21:26

वो इस कदर लापता हो गया,
की अब तो दिल दुखाने भी नही आता...!!

-


20 SEP 2021 AT 22:11

ऐसा नही है कि तुम याद नही आते
याद आते हो, पर हर बार नही आते
यादें सब धुंधली सी पड़ गयी है तुम्हारी
अब चाह कर भी जहन में तेरे ख्याल नही आते...

सिलसिले इतने हुए तुम्हारे जाने के बाद
की वक्त ही नही मिला तुम्हे याद कर पाऊ
बेचैनियां इस कदर घिर गयी ज़िन्दगी में
की दिल ने चाहा ही नही की
कलम से अपने दुख दर्द सुनाऊ...

सुनो, तुम्हारे जाने से बहुत कुछ बदल गया
तुम्हारे जाने से मैं कुछ बेहतर सिख गया
तुम आ भी जाओगे तो अब वो अहसास नही आएंगे
तुम गये क्या मुझे छोड़कर
ज़िन्दगी जीने का दूसरा तरीका ही मिल गया....!!!

-


9 SEP 2021 AT 0:53

तोड़ दिया !

-


29 AUG 2021 AT 23:59

वो होता तो दवाइयों की जिद करता
तबियत नासाज देख जुबान उनकी तानो से भर जाती है
अब कौन बताये उन्हें की उनके हाल भर पूछ लेने से ही
तबियत हमारी दुरुस्त हो जाती है....!!

-


29 AUG 2021 AT 23:44

नाराज होकर जाता तो मना लेते,
सुकून के लिए छोड़ गया बुलाऊ भी तो कैसे...?

-


24 AUG 2021 AT 22:36

वो छोड़ गया, तो उसे गलत कहूँ क्यूँ
मुझमे होता कुछ रुकने जैसा,
तो वो जाता है क्यूँ....!!

-


24 AUG 2021 AT 22:14

अब मोहब्बत से किनारा कर लेंगे
खुद को तन्हा दोबारा कर लेंगे
सुकून नही मेरे साथ से तो चला जा
तेरी यादों के सहारे ही गुजारा कर लेंगे....!!

-


24 AUG 2021 AT 22:10

एक ही तो चीज़ मांगी थी,
बस तेरा साथ ज़िंदगी भर के लिये
खैर कोई गिला शिकवा नही
तेरी यादें जहन में बस गयी है, उम्र भर के लिए....!!

-


Fetching Saurabh Jaiswal Quotes