"शुभ दीपावली"
आपके और आपके परिवार को दीपावली की हार्दिक मंगल कामना । दीपावली का यह पर्व आप सभी के लिए मंगलमय हो । आप जीवन पथ पर उत्तरोत्तर प्रगति करते रहे। दीप माला का यह त्योहार आपके जीवन में ख़ुशियाँ लाए और आप हर तरह से सुख-समृद्धि पाएँ ।
हम ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। 🙏🙏
- सुनील सराफ
- भरत सराफ-
"हर बच्चा शिक्षित होगा , मेरा दादरी शहर भी विकसित होगा ,
चुनोगे जो अगर , हर सुख-दु:ख में काम आने वाले प्रत्याशी को ,
तो निश्चय ही हमारा स्कूल प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा |
कोई झूठे ढकोसलों का खेल आता नहीं मुझको , मैं हूं सच्चाई का साथी, हर सामाजिक मुद्दों से भी जुड़ा हूं, इस बार रहेगी आपकी बारी |
निर्भीक होकर काम किया है, पहले भी स्कूल का नाम किया है,
जो जीताओगे इस बार अपने भाई को तो निश्चय ही मिलकर काम होगा,
लेकर जाएंगे स्कूल को उसकी बुलंदियों पर, तो बच्चो का भी जग में नाम होगा |
नई-नई स्कीमो को स्कूल में लाकर, बच्चो का प्रोत्साहन बढ़ाएंगे,
जो बजता है वैश्य समाज का डंका बाजार में ,उसका परचम लहराएंगे |
आने वाली 29 अक्टूबर को आपके कीमती वोट की गुहार लगाता हूं,
किसी का बच्चा,किसी का बड़ा, किसी का भाई हूं,
इसी को अपनी सेवा समझकर, पारिवारिक संबंध बनाता हूं |" 🙏🏻🙏🏻-
"उड़ान तो भरनी है,
चाहे कई बार गिरना पड़े ,
सपनों को पूरा करना है ,
चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।।"-
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं । ❤️
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।”-
किसी को चाहों तो सिद्दत से चाहो ,
जिसे चाहो,उस से कुछ मत चाहो ।। ❤️-
"उम्मीदों" से बंधा,एक ज़िद्दी परिंदा हैं इंसान !
जो घायल भी "उम्मीदों" से है,और जिंदा भी "उम्मीदों" पर है ।। ❤️
-
"Today's Thought"
" शांत दिमाग जीवन में किसी भी चुनौती के लिए अंतिम हतियार है । " ❤️
— % &-