अच्छी लगती है उसकी बचकानी बातें
अच्छी लगती है उसकी सयानी बातें
एक नई दोस्त मिली है मुझको
जो याद दिलाती है पुरानी बातें।-
"मुझ में मेरा बचपन आज भी ज़िंदा है।
ज़िंदा हैं वो सारी शरारतें आज भी ।
जो मुझ को ज़िंदा रखतीं हैं।
मुझ में मेरे बचपन वाली।
निश्छलता और कोमलता आज भी जिंदा है।
जो मुझ को थोड़ा लापरवाह सा रखतीं हैं।
सुख मिला नहीं उन बातों में ।
जो मुझको बड़ा बनाती हैं।
ज़िंदा रखा उन बचकानी सी बातों ने
जो सबको बेवजह ही हंसा जाती हैं।"
-
"मोहब्बत की अपनी ही बचकानी सी जिद होती है
चुप कराने के लिए वही चाहिए जो रुला के गया हो"।-
इश्क़ की अपनी ही बचकानी ,जिदें होतीं हैं ,
चुप भी उसी से होंगे ,जो रोता छोड़ गया हो...-
जो कभी ढूंढा करते थे खामियां मेरी बचकानी हरकतों में ,
सुना है वो आजकल उसे याद किया करते हैैं अपनी हर महफ़िल में।
-
अब सब बाते बचकानी लगती हैं,
वो ख़्वाब मेरा बचकाना हैं,
ये इश्क़ मेरा बचकाना हैं!!-
बस तुम्हारे सामने ही तो वो बचपना दिखाती थी 😜
बरना समझदार लोगो की बात तो वो अक्सर समझ जाती थी 😊
उसे लगता था तुम समझते हो उसे 😍
और इसीलिए वो तुम्हें हर बार सबसे अलग बताती थी 😘-
Jab Dil ko khilona bana ke khela
Vo bachkani si kese
Naaz tha tumhe apni mohabbat pe kuch Yun
Chur chur Kar gai ek pal me vo
-
गंभीर विषय पर
बचकानी प्रतिक्रिया
अपरिपक्वता की
प्रतीक होती है।
☺️परिपक्व बनिए☺️
-
भूली हुई कहानी,,
वो प्यारी सी ज़िंदगी बचकानी।।
निश्च्छल पवित्र वो प्यारा बचपन,,
पानी सा पारदर्शी स्वच्छ सुन्दर मन।।
-