वैसे तो मुझे कुछ नहीं चाहिए था
औरो को देखा और जरूरते बढ़ती गयी— % &-
अवनीश अवन
4.7k Followers · 27.7k Following
ख़ुद को ऐसे छुपाया हैं,कोई ढूँढे तो लापता हो जाये........
Joined 13 July 2019
9 MAY 2022 AT 11:35
क्यों तुम्हारा मुझमें खत्म हो जाने का डर
मेरे हर खत्म होते पल के साथ
मुझमें बढ़ता जा रहा है— % &-
9 MAY 2022 AT 8:31
सुनो,मुझे बस इतना जानना था तुमसे
कहानी खत्म होने के बाद
हम दोनों का क्या हुआ......— % &-
28 JAN 2022 AT 5:47
मैं तुम्हें ठीक ठीक याद नहीं....
...........
याद रखना कितना आसान हैं-
11 SEP 2021 AT 19:00
जो कुछ भी बचा था
ले दे कर अब मेरे पास
इश्क़ ही था बस
वो भी बदनाम हो गया-
11 SEP 2021 AT 18:37
मैंने कहाँ
मुझे मेरा इश्क़ नहीं मिला
उसने कहाँ
सही मायने मे तुमने इश्क़ किया ही नहीं-
8 SEP 2021 AT 20:25
इश्क़ कितना है
कितना नहीं
ये बात बहोत दूर की है
ये बाताओ
इश्क़ हमारा
नासमझी और
अंधेरे की वजह से था-
8 SEP 2021 AT 8:06
तुम अपनी शोहरत का गुमाँ
हमे क्यों दिखाते हो
हम वही है
जिसने तेरे लिए दुआ मांगा है-