अवनीश अवन  
4.7k Followers · 27.7k Following

ख़ुद को ऐसे छुपाया हैं,कोई ढूँढे तो लापता हो जाये........
Joined 13 July 2019


ख़ुद को ऐसे छुपाया हैं,कोई ढूँढे तो लापता हो जाये........
Joined 13 July 2019
17 MAY 2022 AT 18:41

वैसे तो मुझे कुछ नहीं चाहिए था
औरो को देखा और जरूरते बढ़ती गयी— % &

-


9 MAY 2022 AT 11:42

तुम्हारी भी कहानी वही है अवन
हारी हुई और अफ़सोस वाली— % &

-


9 MAY 2022 AT 11:35

क्यों तुम्हारा मुझमें खत्म हो जाने का डर
मेरे हर खत्म होते पल के साथ
मुझमें बढ़ता जा रहा है— % &

-


9 MAY 2022 AT 8:31

सुनो,मुझे बस इतना जानना था तुमसे
कहानी खत्म होने के बाद
हम दोनों का क्या हुआ......— % &

-


28 JAN 2022 AT 5:51

तुम अक्सर मेरी आँख से छलक जाती हो
पर तुम मुझे अपनी आँख मे बचाये रखना

-


28 JAN 2022 AT 5:47

मैं तुम्हें ठीक ठीक याद नहीं....
...........
याद रखना कितना आसान हैं

-


11 SEP 2021 AT 19:00

जो कुछ भी बचा था
ले दे कर अब मेरे पास
इश्क़ ही था बस
वो भी बदनाम हो गया

-


11 SEP 2021 AT 18:37

मैंने कहाँ
मुझे मेरा इश्क़ नहीं मिला
उसने कहाँ
सही मायने मे तुमने इश्क़ किया ही नहीं

-


8 SEP 2021 AT 20:25

इश्क़ कितना है
कितना नहीं
ये बात बहोत दूर की है
ये बाताओ
इश्क़ हमारा
नासमझी और
अंधेरे की वजह से था

-


8 SEP 2021 AT 8:06

तुम अपनी शोहरत का गुमाँ
हमे क्यों दिखाते हो
हम वही है
जिसने तेरे लिए दुआ मांगा है

-


Fetching अवनीश अवन Quotes